- मेदांता लखनऊ के डिविज़न ऑफ स्लीप मेडिसिन में मिलेगा ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया सहित अन्य नींद विकारों का समग्र समाधान
- ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया का समय रहते इलाज हृदय रोग, स्ट्रोक, डायबिटीज़ और मोटापे से बचाव में मददगार
- भारत के अग्रणी निजी अस्पतालों में पहली बार, मेदांता लखनऊ में डिविज़न ऑफ स्लीप मेडिसिन की शुरुआत
- विशेषज्ञों की टीम द्वारा समग्र मूल्यांकन एवं अत्याधुनिक स्लीप लैब की सुविधा उपलब्ध
TIL Desk लखनऊ:मेदांता अस्पताल, लखनऊ ने नींद से संबंधित विकारों के संपूर्ण और समग्र प्रबंधन हेतु “डिविज़न ऑफ स्लीप मेडिसिन” की शुरुआत की है। यह भारत के अग्रणी निजी अस्पतालों में से एक है जहाँ पर नींद विकारों के निदान, मूल्यांकन और उपचार के लिए एक पूर्णकालिक डिविज़न की स्थापना की गई है। इस डिविज़न में ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया सहित सभी प्रकार के नींद विकारों का एकीकृत समाधान विशेषज्ञों की एक समर्पित टीम द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा।
ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया एक आम लेकिन अक्सर अनदेखा किया जाने वाला विकार है, जिसमें नींद के दौरान बार-बार सांस रुकती है। इसके लक्षणों में जोरदार खर्राटे, दिन में अत्यधिक नींद, थकान, सुबह सिरदर्द और एकाग्रता में कमी शामिल हैं।
मेदांता हॉस्पिटल के मेडिकल डायरेक्टर डॉ. राकेश कपूर ने बताया:“डिविज़न ऑफ स्लीप मेडिसिन के अंतर्गत स्थापित हमारी अत्याधुनिक स्लीप लैब देश की अग्रणी सुविधाओं में से एक है। यहाँ लेवल-1 पॉलीसोमनोग्राफी (नींद का संपूर्ण अध्ययन) की सुविधा उपलब्ध है, जिसमें हाई-रेज़ोल्यूशन मॉनिटरिंग, मल्टी-चैनल डेटा रिकॉर्डिंग, और ऑटोमैटिक एनालिसिस सिस्टम्स की सहायता से मरीज की नींद से संबंधित हर पहलू का वैज्ञानिक विश्लेषण किया जाता है।
हमारी स्लीप लैब को मरीजों की सुविधा के लिए ऐसे वातावरण में डिज़ाइन किया गया है, जिससे वे आरामदायक नींद ले सकें। इसके अलावा, डाटा एनालिसिस के लिए हमारे पास प्रशिक्षित टेक्नोलॉजिस्ट्स और स्लीप फिजिशियन्स की टीम है, जो प्रत्येक रिपोर्ट का गहन मूल्यांकन करती है। इसके आधार पर हमारी विशेषज्ञ टीम मिलकर निदान और उपचार की योजना बनाती है।”
डॉ. अभिषेक टंडन, स्लीप विशेषज्ञ एवं पल्मोनोलॉजिस्ट ने बताया,“यदि किसी व्यक्ति को जोरदार खर्राटे आते हैं, नींद के दौरान सांस रुकती है, दिन भर उनींदापन रहता है, या सुबह उठकर थकान महसूस होती है – तो उसे स्लीप डिविज़न में आकर जांच करानी चाहिए। ये ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया के क्लासिक लक्षण हैं।”
डॉ. विपुल प्रकाश, स्लीप विशेषज्ञ एवं पल्मोनोलॉजिस्ट ने कहा,“ऑब्सट्रक्टिव स्लीप एप्निया के इलाज के लिए हमारे पास सीपीएपी थैरेपी, वजन प्रबंधन, जीवनशैली में बदलाव, सर्जिकल विकल्प और ओरल एप्लायंसेज जैसी कई आधुनिक व व्यक्तिगत उपचार विधियाँ मौजूद हैं।”
इस डिविज़न में विभिन्न विशेषज्ञों की सहभागिता है – हृदय संबंधी नींद विकारों के लिए डॉ. महिम सरन, मेटाबॉलिक स्लीप डिसऑर्डर्स के लिए डॉ. वैभव पाठक, व्यवहारिक नींद विकारों के लिए डॉ. शांतनु भारती, न्यूरोलॉजिकल नींद विकारों के लिए डॉ. विभोर उपाध्याय, और सर्जिकल हस्तक्षेप की आवश्यकता वाले स्लीप डिसऑर्डर्स के लिए डॉ. मनोज मिश्रा एवं डॉ. कनिका अरोरा की विशेषज्ञता इसमें शामिल है।
डॉ. दिलीप दुबे, निदेशक, रेस्पिरेटरी एवं स्लीप मेडिसिन विभाग ने कहा,“मेदांता का यह डिविज़न ऑफ स्लीप मेडिसिन एक ऐसा प्लेटफॉर्म है जहाँ मरीजों को हर पहलू से समग्र मूल्यांकन और विशेषज्ञ सलाह एक ही छत के नीचे मिलती है – यह हमारी ‘पेशेंट-सेंट्रिक केयर’ की प्रतिबद्धता का उदाहरण है।” मेदांता की स्लीप क्लिनिक हर शुक्रवार सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक उपलब्ध है।