TIL Desk लखनऊ:केजीएमयू के डाक्टरों ने कश्मीर में हुए निर्दोष पर हमले को ले कर किया प्रदर्शन। केजीएमयू वीसी की अगवाई में केजीएमयू के डाक्टरों ने किया प्रदर्शन।
केजीएमयू के डाक्टरों ने आतंकवादियों के खिलाफ सख्त सजा की करी मांग। शहीद स्मारक में प्रदर्शन के बाद हाथों में तख्ती ले कर किया पैदल मार्च।
पैदल मार्च में सीनियर , जूनियर डाक्टर डाक्टरों ने लिया हिस्सा। अधिक संख्या में केजीएमयू के डाक्टर पैदल मार्च निकल कर केजीएमयू तक वापस गए।