टीआईएल एक्सप्रेस के प्रधान संपादक लिम्काबुकऑफ़ रिकॉर्ड होल्डर “रुचिरसिंह” को भारत के मल्टीटैलेंटेड पर्सनालिटी ( गायक, अभिनेता, निर्देशक, निर्माता, संगीत निर्देशक, गीतकार और पत्रकार) के रूप में सम्मान दिया गया।
TIL Desk London/ 74वें भारतीय गणतंत्र दिवस के अवसर पर 26 जनवरी से 30 जनवरी तक लंदन में 75वां आज़ादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत नया भारत महोत्सव संस्करण-2 मनाया गया, जिसमें कार्यक्रमों की एक श्रृंखला शामिल थी । ग्लोबल इंस्पिरेशनल अवार्ड श्रृंखला का यह पहला आयोजन रहा, जिसका आयोजन हाउस ऑफ लॉर्ड्स लंदन संसद में हुआ। कार्यक्रम की मेजबानी हाउस ऑफ लॉर्ड्स की मेंबर संदीप बैरोनेस वर्मा ने की । ग्लोबल इंस्पिरेशनल अवार्ड सभी क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाली शख्सियतों को दिया जाता है । हाउस ऑफ लॉर्ड्स की मेंबर बैरोनेस मंज़िला पोला उद्दीन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि थी ।
जिस समय रुचिर सिंह को हाउस ऑफ़ लॉर्ड्स में सम्मान दिया जा रहा था। उस समय लयका रेडियो लंदन की होस्ट काजल ने रुचिर सिंह से गीत सुनाने के लिए कहा उनके गीत गाने के बाद सारा हॉल तालियों की गड़गड़ाहट से गूँज उठा। २8 जनवरी को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसका आरम्भ रुचिर के गाये हुए पॉप एल्बम गीत “मेरी जान तुम हो ” से हुआ रुचिर के लाइव परफॉरमेंस पर सभी झूम उठे।
मॉडल्स ने रैंप पर खादी एवं भारतीय परिधानों का फैशन शो किया। बॉलीवुड के प्रख्यात सिंगर शाहिद माल्या ने अपने हिट गीत “इक कुड़ी” ,”रब्बा मैं तो मर गया ओये” जैसे गीतों को गाकर खूब तालियाँ बटोरी। 30 जनवरी को भारतीय उच्चायोग लंदन में महिला सशक्तिकरण समिट-2023 पर परिचर्चा हुई। जिसका शुभारम्भ भारतीय लेखक एवं लंदन में डिप्टी डायरेक्टर हाई कमीशन ऑफ़ इंडिया अमीश त्रिपाठी ने की। रुचिर सिंह ने महिला सशक्तिकरण पर महिलाओं को सम्मान और बराबर का हक़ देने की बात कही। उन्होंने कहा मै कभी भी किसी भी महिला की क्षमता पर कोई सवाल नहीं उठाता।