TIL Desk लखनऊ:उत्तरप्रदेश नई आबकारी पॉलिसी का असर | शराब की दुकानों के आवेदन ने भर दिया UP सरकार का खजाना |
उत्तर प्रदेश में देशी मदिरा, कंपोजिट शॉप, मॉडल शॉप और भांग की फुटकर दुकानों के आवंटन के लिए अब तक 1,99,232 ऑनलाइन आवेदन प्राप्त हुए हैं |
जिससे UP सरकार को 1,066.33 करोड़ रुपये की प्रोसेसिंग फीस मिली है |
UP आबकारी आयुक्त IAS आदर्श सिंह के मुताबिक भ्रष्टाचार और पारदर्शिता की समस्या न हो, इस लिए ई-लॉटरी 6 मार्च 2025 को खोली जाएगी और पंजीकरण 27 फरवरी 2025 तक जारी रहेगा |
वही आबकारी आयुक्त IAS आदर्श सिंह ने बताया कि 14 फरवरी 2025 से प्रदेश की 27,308 दुकानों के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू की गई थी। और 17 फरवरी 2025 से आवेदन भी शुरू हुए और 27 फरवरी को शाम 5 बजे तक आवेदन किए जा सकते हैं |