Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर हुई प्रदेश में बड़ी कार्यवाही

आबकारी आयुक्त सहित आई0जी0, डी0आई0जी0, डी0एम0 तथा एस0पी0 स्थानान्तरित
TIL Desk/Lucknow– भारत निर्वाचन आयोग ने आबकारी आयुक्त भवनाथ केा तत्काल प्रभाव से स्थानान्तरित करते हुए मृत्युंजय कुमार नारायण को आबकारी आयुक्त के पद पर तैनात करने के निर्देश दिये हैं। इसके अलावा आई0जी0 बरेली विजय सिंह मीणा के स्थान पर विजय प्रकाश तथा आई0जी0 वाराणसी, सुवेंद्र कुमार भगत के स्थान पर असीम कुमार अरूण की तैनाती के निर्देश दिये हैं

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी0 वेंकटेश ने यह जानकारी देते हुए बताया कि डी0आई0जी0 गोरखपुर शिव सागर सिंह को स्थानान्तरित करते हुए नीलाब्जा चौधरी, डी0आई0जी0 आजमगढ़ श्री धरम वीर के स्थान पर उदय शंकर जायसवाल की तैनाती के निर्देश दिये हैं।

उन्हेांने बताया कि डी0एम0 बहराइच अभय के स्थान पर अजय दीप सिंह, डी0एम0 कन्नौज अशोक चंद्र के स्थान पर जय प्रकाश सागर, डी0एम0 देवरिया अनीता श्रीवास्तव के स्थान पर अबरार अहमद, डी0एम0 सोनभद चन्दª भूषण सिंह के स्थान पर प्रमोद कुमार उपाध्याय की तैनाती के निर्देश चुनाव आयोग ने दिये हैं।

मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा एस0पी0 हरदोई श्री राजीव मल्होत्रा को स्थानान्तरित करते हुए उनके स्थान पर चंद्र प्रकाश, एस0पी0 गाजीपुर अरविन्द सेन के स्थान पर सुभाष चंद्र दुबे, एस0पी0 फतेहपुर बलिकरन सिंह यादव के स्थान पर उमेश कुमार सिंह, एस0पी0 जालौन डा0 राकेश सिंह के स्थान पर श्री स्वप्निल मैमगेन, एस0पी0 पीलीभीत सभा राज के स्थान पर देव रंजन वर्मा तथा एस0पी0 बहराइच सालिग्राम वर्मा के स्थान पर डा0 मनोज कुमार की तैनाती के निर्देश आयोग ने दिए हैं ।

उल्लेखनीय है कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देश पर आज स्थानान्तरणाधीन वरिष्ठ एवं कनिष्ठ अधिकारियों के अतिरिक्त पूर्व में भी 14 जिलाधिकारियों, 09 वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक /पुलिस अधीक्षकेां , 02 अपर जिलाधिकारी, 04 उप जिलाधिकारी , 01 अपर पुलिस अधीक्षक, 08 पुलिस उपाधीक्षक एवं निरीक्षक /उप निरीक्षक स्तर के कुल 38 पुलिस अधिकारियों , 01 उपायुक्त , श्रम रोजगार / जिला विकास अधिकारी , 01 उप संचालक चकबन्दी, 01 जिला अल्पसंख्यक कल्याण अधिकारी, 01 जिला पूर्ति अधिकारी , 01 अपर मुख्य अधिकारी , जिला पंचायत, 01 सचिव / मुख्य कार्यपालक अधिकारी, जिला सहकारी बैंक, 03 बेसिक शिक्षा अधिकारी, 02 अधिशाषी अभियन्ता, 01 सहायक चकबन्दी अधिकारी तथा 01 सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी के स्थानान्तरण किये गये हैं तथा अपने पदीय दायित्वों के निर्वहन में शिथिलता बरतने के कारण 19 पुलिस कार्मिकों केा निलम्बित किया गया है।

दिनेश गर्ग / ओ0 पी0 राय- कार्यालय मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उत्तर प्रदेश।

———–
Like us: www.facebook.com/tvindialive
( Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org )

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *