State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

भीषण गर्मी से निपटने के लिए बिजली विभाग ने की तैयारी; जारी किया हेल्पलाइन नंबर

TIL Desk नोएडा:👉भीषण गर्मी से निपटने के लिए बिजली विभाग ने की तैयारी | इस साल पिछले साल के मुकाबले ज्यादा बिजली की होगी खपत |

पिछले साल 1900 मेगावाट की खपत हुई थी , इस साल 2200 मेगावाट की खपत होगी, जिले में 2400 मेगावाट की उपलब्धता है |

बिजली विभाग ने समय से पहले जिले सभी ट्रांफॉर्मेर मे तेल, मैंटन्स कराया | जिले में तीनों तहसील में ट्रांफॉर्मेर ज्यादा मात्रा में पहले ही रखवा दिए गए है |

ट्रांफॉर्मेर में खराबी तुरंत बदला जाएगा | बिजली से सम्बंधित शिकायत कर लिए हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया 9193301659

बाईट : हरीश बंसल ( मुख्य अभियंता , नोएडा)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *