TIL Desk Bollywood:बॉलीवुड एक्टर इमरान हाशमी को गंभीर चोट आई है. इमरान को ये चोटें हैदराबाद में एक फिल्म के एक्शन सीन शूट करने के दौरान लगीं. खबर है कि इमरान फिल्म Godachari 2 के सेट पर स्टंट कर रहे थे. इसी दौरान उन्हें चोटें आई हैं. सोशल मीडया पर इमरान हाशमी की तस्वीरें खूब वायरल हो रही हैं. फैंस को इमरान हाशमी की चिंता हो गई है लेकिन बताया जा रहा है कि वो अब ठीक हैं.
एक्शन सीन शूट करते समय इमरान हाशमी हुए जख्मी
![एक्शन सीन शूट करते समय इमरान हाशमी हुए जख्मी](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/10/Imran-Hashmi_tvindialive.in_.jpg)