Crime, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

पुलिस, क्राइम ब्रांच के साथ बदमाशों की हुई मुठभेड़; 2 बदमाश घायल 1 फरार

पुलिस, क्राइम ब्रांच के साथ बदमाशों की हुई मुठभेड़; 2 बदमाश घायल 1 फरार

TIL Desk लखनऊ:👉पारा पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीम के साथ बदमाशों की मुठभेड़ l पुलिस मुठभेड़ में दो बदमाश घायल एक बदमाश फरार l

प्रदेश के विभिन्न जनपदों में लूट हत्या ज़हरखुरानी और अपहरण जैसी वारदात को देते थे अंजाम l घायल बदमाशों के पास से एक एक असलहा और कारतूस बरामद l

बीती 7 जनवरी को पारा क्षेत्र के निवासी के के सिंह के साथ किडनैपिंग कर जहरखुरानी और लूट करने वाले आज़मगढ़ के अजय और कमलेश घायल l

थाना पारा क्षेत्र के आगरा एक्सप्रेसवे के पास बदमाशों से मुठभेड़ l मुठभेड़ में घायल बदमाशों पर आजमगढ़ और अयोध्या में दर्ज हैं अपराधिक मुकदमे।

दोनों बदमाशों पर आजमगढ़ और अयोध्या में एक दर्जन से अधिक दर्ज है मुदकमे l घायल बदमाशों को लोकबंधु अस्पताल कराया गया भर्ती l

बाइट:: विश्वजीत श्रीवास्तव(डीसीपी पश्चिम)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *