TIL Desk Saharanpur:👉इस्लामी तालीम के प्रमुख केंद्र दारुल उलूम ने संस्था में महिलाओं की एंट्री को खोल दिया है लेकिन संस्था ने इसके लिए कड़े नियम बनाए हैं. नए नियमों के तहत दारुल उलूम भ्रमण के लिए पास जारी होगा. फोटो वीडियो शूट पर बैन होगा. महिलाएं व युवतियां पर्दे में रहकर संस्था में घूम सकेंगी.
दारुल उलूम में महिलाओं का प्रवेश होगा शुरू, फोटो-वीडियो शूट पर रोक
![दारुल उलूम में महिलाओं का प्रवेश होगा शुरू, फोटो-वीडियो शूट पर रोक](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/10/Darul-Uloom_tvindialive.i.jpg)