Uttar Pradesh, Uttar Pradesh Poll, हिंदी न्यूज़

बीएसपी,सपा,पीस पार्टी के तीन प्रत्याशी तीनों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज

TIL Desk/ #Lucknow– भारत निर्वाचन आयोग ने विधान सभा सामान्य निर्वाचन 2017 में चुनाव लड़ने वाले तीन प्रत्याशियों के विरूद्ध मतदाताओं को घूस देकर प्रभावित करने, चुनाव खर्चे को छिपाने तथा बूथ कैप्चरिंग की धमकी देने के आरोप में अतीक अहमद सैफी, (बीएसपी प्रत्याशी) 28 मुरादाबाद, अतुल गर्ग, (सपा प्रत्याशी) 89 आगरा उत्तर तथा राकेश बाल्मीकि (पीस पार्टी) 87 आगरा कैन्ट के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश दिये हैं।

प्रदेश के अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी0के0 पाण्डेय ने यह जानकारी देते हुए बताया कि गत 22 फरवरी को इण्डिया टुडे ने “कैश फार वोट्स स्कैन्डल 2017“ शीर्षक से टीवी पर कार्यक्रम का प्रसारण किया था, जिसमें इन तीनों प्रत्याशियों को वर्तमान विधान सभा चुनाव में निजी मीडिया ग्रुप के स्टिंग आपरेशन के दौरान कैमरे के सामने मतदाताओं को घूस देने, चुनाव खर्च को छुपाने तथा बूथ कैप्चरिंग की धमकी देने (विशेष कर पीस पार्टी के प्रत्याशी राकेश कुमार के मामले में) सम्बन्धी बात करते हुए दिखाया गया है।

चुनाव आयोग ने इसका संज्ञान लेते हुए इन तीनों प्रत्याशियों को नोटिस जारी करने तथा कानून तोड़ने एवं चुनाव में घूस देने के लिए आई0पी0सी0 की सुसंगत धाराओं 171 बी, 171 ई, चुनाव खर्च का सही विवरण देेने में विफल रहने के लिये आरपी एक्ट 1951 की धारा 77 तथा आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन करने के साथ-साथ बूथ कैप्चरिंग की धमकी देने(विशेष कर पीस पार्टी के प्रत्याशी राकेश कुमार के मामले में) अधिनियम की धारा 135 (ए) के तहत एफ0आई0आर0 दर्ज करने के निर्देश दिये हैं।

श्री पाण्डेय ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मुरादाबाद एवं आगरा के जिला निर्वाचन अधिकारियों को इन प्रत्याशियों के विरूद्ध एफ0आई0आर0 दर्ज कराने के निर्देश जारी कर दिये गये हैं।

ओ0पी0 राय- कार्यालय: मुख्य निर्वाचन अधिकारी, लखनऊ, उत्तर प्रदेश।

Like us: www.facebook.com/tilupnewsmail
(Log on: www.tvindialive.in | tvindialive.com | tvindialive.org)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *