State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ में ट्रेन डीरेल करने की साजिश नाकाम, ट्रैक से गायब मिली 77 फिश प्लेट

लखनऊ में ट्रेन डीरेल करने की साजिश नाकाम, ट्रैक से गायब मिली 77 फिश प्लेट

लखनऊ डेस्क/ प्रदेश की राजधानी लखनऊ में रविवार को ट्रेन डिरेल करने की बड़ी साजिश का मामला सामने आया है। रेलकर्मियों की सूझबूझ से यहां एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। पूर्वोतर रेलवे के पीआरओ आलोक श्रीवास्तव ने बताया, “पटरियों से प्लेट के गायब होने की जानकारी रविवार सुबह 4 बजकर 10 मिनट पर मिलने के बाद इंजीनियरिंग टीम 15 मिनट में मौके पर पहुंच गई। करीब 2.20 में हमने ट्रैक पर सामान्य कर दिया था।

रेलवे पीआरओ के अनुसार गैंगमैन की सूचना पर जब इंजीनियरिंग की टीम मौके पर पहुंची, तो उसने ट्रैक के आस-पास चेक किया, तो उसे 14 प्लेट मिल गई। जिसके बाद रेल अधिकारी उस ट्रैक को ठीक करने में लगे। इंजीनियरिंग टीम की जांच में करीब 700 मीटर के एरिया में प्लेट गायब थी। रेल अफसरों का कहना है कि रेल ट्रैक से फिश प्लेट को निकालना इतना आसान नहीं है। इसके लिए प्लानिंग और औजार चाहिए। हमें इसमें आतंकी साजिश नजर आती है। जीआरपी के एक अफसर ने कहा, आतंकी साजिश से इंकार नहीं किया जा सकता है।”

रेल ट्रैक से क्लिप खोलने के मामले की जांच यूपीएटीएस की टीम करेगी। एटीएस के आईजी असीम अरुण ने कहा, “ये एक बड़ी साजिश हो सकती है। जांच शुरु कर दी गई। शहर के बीच का मामला है। आस-पास के सीसीटीवी के आधार पर छानबीन की जा रही है। सच्चाई जल्द सामने आ जाएगी। “इस मामले में रेलवे ने अज्ञात लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी गई है। रेलवे भी अपने लेवल पर फिश प्लेट खुलने की जांच करा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *