TIL Desk लखनऊ:पहलगाम आतंकी हमले के बाद लखनऊ पुलिस अलर्ट मोड पर । संदिग्धों की तलाश में गोमती नगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी । गोमती नगर पुलिस की बड़ी कार्रवाई । लखनऊ के होटल वियाना में ओमान के 5 नागरिक ठहरे मिले ।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, बिना सूचना और अनुमति के होटल में रुके थे विदेशी । होटल मालिक ने नहीं भरा C-Form, नहीं दी FRRO को जानकारी । पूछताछ में नहीं बता सके ठहरने की वैध वजह । पुलिस ने जब्त किए होटल के दस्तावेज और रजिस्टर ।
होटल मालिक और मैनेजर पर केस दर्ज, इंटेलिजेंस जांच में जुटी । लापरवाही पर होटल प्रशासन के खिलाफ कड़ी कार्रवाई । संदिग्ध लोगों की लगातार जांच-पड़ताल कर रही लखनऊ पुलिस । गोमती नगर इलाके में बढ़ाई गई सतर्कता, अन्य होटलों की भी जांच तेज ।