TIL Desk Agra/ आगरा से ठगी का एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है. आरोपी ने खुद दो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य का रिश्तेदार बताकर ठगी की वारदात को अंजाम दिया है. आरोपी ने अपनी पहुंच बताते हुए सरकारी नौकरी दिलाने का वादा किया. सरकारी नौकरी के लालच में आकर एक युवक ने उसे सवा पांच लाख रुपये दे दिए. इसके बाद आरोपी ने खुद को डिप्टी सीएम का रिश्तेदार बताते हुए उल्टा फंसाने की धमकी देने लगा. पुलिस मामले की जांच कर रही है.
डिप्टी CM के नाम पर ठगी, ‘केशव प्रसाद का रिश्तेदार हूं, लगवा दूंगा सरकारी नौकरी’
