State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

दोस्त ने ही रची थी कलेक्शन एजेंट से लूट की साजिश; 3 अभियुक्त गिरफ्तार

दोस्त ने ही रची थी कलेक्शन एजेंट से लूट की साजिश; 3 अभियुक्त गिरफ्तार
  • 24 घंटे के पूर्व ही सेंट्रल जोन की पुलिस टीमों ने किया खुलासा |
  • थाना महानगर में 19 सितंबर की रात को हुआ लूट का प्रयास |
  • 3 अभियुक्तों को गिरफ्तार करके पिस्टल व कारतूस बरामद |
  • घटना के खुलासे के लिये 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली |
  • आगरा से खरीदी गई थी वारदात के लिये पिस्टल व कारतूस |

TIL Desk लखनऊ: 👉 राजधानी लखनऊ के थाना महानगर क्षेत्र में कैश कलेक्शन एजेंट के साथ 19 सितंबर को हुए लूट की घटना का खुलासा करते हुए तीन अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है। बता दें मास्टरमाइड उसके ही पूर्व परिचित निकला जिन्होंने पैसों के लालच में आकर वारदात की साजिश रखी थी। कलेक्शन एजेंट के जोन की थाना महानगर पुलिस और क्राइम ब्रांच की टीमों ने महज देय घंटे के अंदर खुलासा कर दिया है। पुलिस ने वारदात में शामिल 3 अभियुक्तों को वारदात में प्रयुक्त पिस्टल व कारतूस भी बरामद किये हैं।

20 तारीख को पान बाली गली चौक लखनऊ द्वारा थाना स्थानीय पर दो अज्ञात लड़कों के द्वारा रोकने व छीना-झपटी करने तथा पिस्टल से 3 राउन्ड गोली चलाई गई जो वादी के हाथ व पेट में लगने के संबंध में सूचना दी गयी। सर्जना अप्टोकाल मौके पर थाना स्थानीय का पुलिस बल पहुंचकर पीड़ित अर्पित अग्रवाल को उपचार के लिये भाऊवार देवरस अस्पताल ले जाया गया…

घटना का संज्ञान लेते हुए डीसीपी मध्य द्वारा घटना के सम्बन्ध में त्वरित कार्यवाही करते हुए आस पास के क्षेत्रों में संदिग्ध अपराधियो की त्वरित छानबीन व चेकिंग की गयी जनपद कन्ट्रोल रूम के माध्यम से जिले के अन्य थानों में अपराधियो की चेकिंग हेतु सूचना दी गयी। थाना स्थानीय की पुलिस व क्राइम टीम डीसीपी मध्य द्वारा आस पास व सम्भावित स्थानो पर लगभग 500 सीसीटीवी कैमरों की फुटेज देखी गयी। घटना स्थल का गहनता से छानबीन की गयी। सभी संदिग्धों से लगातार पूछताछ की गयी। टेक्निकल सपोर्ट ग्रुप टीम व स्थानीय पुलिस टीम द्वारा मुकदमा उपरोक्त में प्रकाश में आये अभियुक्तगण…नवल किशोर यादव पुत्र राम नरेश यादव, सर्वेश यादव पुत्र राम आधार यादव, विमल कुमार पुत्र स्व० नेक राम को गिरफ्तार किया गया…गिरफ्तार अभियुक्त सर्वेश यादव उपरोक्त के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक अदद पिस्टल 32 बोर, 06 अदद जिन्दा कारतूस व मैगजीन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 03 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया। गिरफ्तार अभियुक्तगण के विरूद्ध आवश्यक विधिक कार्यवाही अमल में लायी जा रही है…|

बाइट- मनीषा सिंह, एडीसीपी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *