स्पोर्ट्स डेस्क/ जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी और इंडियन वेल्स टूर्नामेंट निदेशक टॉमी हास ने अपने पेशेवर करियर से संन्यास की घोषणा कर दी है। 39 वर्षीय खिलाड़ी ने रोजर फेडरर के मैच के बाद अपने संन्यास की घोषणा की।
स्विट्जरलैंड के दिग्गज और वर्ल्ड नम्बर-1 फेडरर ने टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल मैच में दक्षिण कोरिया के हेयोन चुंग को मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। हास ने कहा, ‘मैं स्वयं को काफी भाग्यशाली मानता हूं कि मैं दो दशक के लंबे समय तक पेशेवर टेनिस खेल पाया।’
उन्होंने कहा, ‘इस खेल ने मुझे विश्व भर में घूमने और अद्वितीय यादों को बनाने का मौका दिया। इसने मुझे चुनौतियों का सामना और उनसे आगे बढ़ने करने के संदर्भ में भी कई चीजें सिखाई।’
जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी हास ने मई, 2002 में विश्व रैंकिंग में दूसरा स्थान हासिल किया था। वह अपने करियर के दौरान तीन बार ऑस्ट्रेलियन ओपन के सेमीफाइनल तक पहुंचे और एक बार विंबलडन के सेमीफाइनल तक का रास्ता तय किया।
हास ने 2000 में आयोजित ओलम्पिक खेलों में रजत पदक भी जीता। उन्होंने अपने करियर में 569 मैच जीते हैं। उन्हें जून 2016 में इंडियन वेल्स का टूर्नामेंट निदेशक बनाया गया था।