एमजी कॉमेट के पेस, प्ले, एवं प्लश वैरिएंट उपलब्ध हुए, माईएमजी ऐप पर उद्योग का प्रथम ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ फीचर पेश किया
एमजी मोटर इंडिया की वेबसाईट और एमजी मोटर डीलरशिप्स पर दोपहर 12 बजे से 11,000 रु. में होगी बुकिंग।
डिलीवरी मई से चरणबद्ध रूप में शुरू होंगी।
8 साल की लंबी और 1 लाख 20 हजार किलोमीटर तक बैटरी की वॉरंटी के साथ आएगी।
एक्सटेंडेड वाहन वॉरंटी और सर्विस पैकेज के 80 से ज्यादा कस्टमाईज़ेशन विकल्पों के साथ, 5,000 रु. के शुरुआती मूल्य से।
TIL Desk Gurugram/ 99 साल की विरासत के साथ प्रतिष्ठित ब्रिटिश ऑटोमोबाईल ब्रांड, एमजी मोटर इंडिया ने आज अर्बन मोबिलिटी के लिए स्मार्ट इलेक्ट्रिक वाहन – एमजी कॉमेट ईवी की बुकिंग शुरू करने की घोषणा की। अब ग्राहक एमजी मोटर इंडिया की वेबसाईट https://www.mgmotor.co.in/ पर कॉमेट ईवी ऑनलाईन या एमजी डीलरशिप से केवल 11,000 रु. देकर बुक कर सकते हैं। डिलीवरी प्रक्रिया में पूरी पारदर्शिता लाने के लिए एमजी ने ‘माईएमजी’ ऐप पर उद्योग का प्रथमः द ‘ट्रैक एंड ट्रेस’ फीचर (बुकिंग से लेकर डिलीवरी तक के लिए पूरी तरह से पारदर्शी अनुभव) पेश किया है। इस फीचर द्वारा ग्राहक अपने कार की बुकिंग का स्टेटस अपने फोन पर देख सकेंगे।
एमजी कॉमेट ईवी बुकिंग की घोषणा के बारे में गौरव गुप्ता, डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर, एमजी मोटर इंडिया ने कहा, ‘‘एमजी कॉमेट ईवी का विकास भारत के शहरी उपभोक्ताओं की विशेष जरूरतों को पूरा करने के लिए एक उद्देश्य के साथ किया गया है। एमजी के उद्योग में प्रथम ट्रैक एंड ट्रेस फीचर के साथ हमारा उद्देश्य अपनी कार की बुकिंग के स्टेटस को लेकर ग्राहक के मन में चल रही दुविधा को समाप्त करना है। ग्राहक जल्द ही अपनी खुद की एमजी कॉमेट का अनुभव ले सकेंगे।’’
कॉमेट ईवी पेस वैरिएंट के लिए 7.98 लाख रु. के विशेष शुरुआती मूल्य के साथ उपलब्ध होगी; प्ले एंड प्लश वैरिएंट्स का मूल्य क्रमशः 9.28 लाख रु. और 9.98 लाख रु. (एक्स-शोरूम) होगा। यह ऑफर पहली 5,000 बुकिंग्स तक लागू रहेगा। कंपनी कॉमेट की डिलीवरी चरणबद्ध रूप से मई माह से शुरू करेगी।
कॉमेट ईवी एक विशेष एमजी ई-शील्ड के साथ आती है, जो पूरी तरह से सोचसमझकर विकसित किया गया ओनरशिप पैकेज है, जिसमें रिपेयर और सर्विस की लागत शामिल होती है। इस विशेष 3-3-3-8 पैकेज में शामिल हैः
o 3 साल या 1 लाख किलोमीटर की वॉरंटी
o 3 साल की रोडसाईड असिस्टैंस (आरएसए)
o 3 साल तक फ्री लेबर सर्विसेज़ – पहली 3 निर्धारित सर्विसेज़
o आईपी67 रेटिंग और प्रिज़्मेटिक सैल्स के साथ 17.3किलोवॉट लीथियम-आयन बैटरी 8 साल या 1 लाख 20 हजार किलोमीटर की वॉरंटी के साथ आती है।
इसके अलावा एमजी कॉमेट ईवी वाहन के मालिक 80 से ज्यादा सावधानीपूर्वक डिज़ाईन किए गए एक्सटेंडेड वॉरंटी और सर्विस पैकेज का लाभ भी ले सकते हैं, जिनका मूल्य केवल 5,000 रु. से शुरू होता है।
एमजी ग्राहकों को एक वैकल्पिक बायबैक प्रोग्राम भी प्रदान करता है, ताकि ग्राहक अपने अगले एमजी वाहन में आसानी से अपग्रेड कर सकें। यह स्पेशल पैकेज खरीदने वाले ग्राहकों को 3 साल की समाप्ति पर ओरिज़नल एक्स-शोरूम मूल्य का 60 प्रतिशत निश्चित बायबैक मूल्य मिलेगा।
हर कॉमेट ईवी वैरिएंट कई आसान सर्विस विकल्प प्रदान करता है। इनमें माईएमजी ऐप द्वारा डीआईवाई, सर्विस ऑन कॉल (रिमोट असिस्टैंस), सर्विस एट होम, और जब कार को वर्कशाप लाना जरूरी हो, तो ऐसी दुर्लभ स्थितियों में पिकअप/ड्रॉप सर्विस शामिल है।