लखनऊ डेस्क/ राजधानी लखनऊ के चौधरी चरण सिंह एयरपोर्ट पर इन दिनों सोने की तस्करी बढ़ गई है| दुबई, अबू धाबी से आए दो युवकों को गुरुवार को 92 लाख के सोने के साथ गिरफ्तार किया गया है| जानकारी के अनुसार दोनों युवक एयर इंडिया और जेट की फ्लाइट से आए थे| कस्टम विभाग ने दोनों को पकड़कर सख्ती से पूछताछ की तो इन्होंने कई राज उगले हैं| पता चला कि ट्राली बैग के मेटल पाइप में ये सोना छिपाकर लाए थे|
नोटबंदी के बाद बढ़ी इस एयरपोर्ट पर सोने की तस्करी में इजाफा देखने को मिल रहा है| इससे पहले भी 23 जून को कस्टम विभाग ने 800 ग्राम सोना पकड़ा था, वहीं 24 मई को चेकिंग में 1.5 किलो सोना पकड़ा गया था| जून में जो सोना पकड़ा गया, उसमें पकड़े गए आरोपी इमरजेंसी लाइट और स्पीकर में छिपाकर सोने का बिस्कुल लाए थे| उन्होंने बताया था कि वे दुबई और ओमान से सोने का बिस्कुट लाकर लखनऊ में बेचते थे|
आयुक्त सीमा शुल्क (निवारक) एसके शर्मा के मुताबिक पहला तस्कर राजस्थान निवासी फिरोज खान एयर इंडिया की फ्लाइट से 1.400 किग्रा सोने के 12 बिस्कुट दो अलग-अलग इमरजेंसी लाइट में बैटरी नुमा बनाकर छिपाकर लाया था| शक होने पर जांच की गई और वह पकड़ा गया|
वहीं ओमान से आई फ्लाइट से मुजफ्फरपुर निवासी मोहम्मद मोहसिन 700 ग्राम सोने के 6 बिस्कुट लेकर एयरपोर्ट के बाहर आया तो उसको दबोचा गया| मोहसिन ने 2 छोटे स्पीकर में 3-3 सोने के बिस्कुट को बैटरी की स्टाइल में लगाकर छिपा रखा था|