Crime, हिंदी न्यूज़

घुसपैठियों पर सरकार का शिकंजा, यूपी एटीएस ने ऑपरेशन चलाकर 74 रोहिंग्या को दबोचा

घुसपैठियों पर सरकार का शिकंजा, यूपी एटीएस ने ऑपरेशन चलाकर 74 रोहिंग्या को दबोचा

लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे रोहिंग्या को यूपी एटीएस ने गिरफ्तार किया है। पिछले कई दिनों से टीम इनकी फिराक में थी।

सरकार की तरफ से मिली जानकारी के अनुसार यूपी एटीएस ने प्रदेश के अलग-अलग जिले से कुल 74 रोहिंग्या पकड़े हैं, जिसमें मथुरा से 31, अलीगढ़ से 17, गाजियाबाद से 4, हापुड़ से 13, मेरठ-सहारनपुर से 2-2 रोहिंग्या अरेस्ट किये गये हैं। इसके अलावा हापुड़ से 2 पुरुष बाल अपचारी और 1 महिला बाल अपचारी को दबोचा है। जबकि, मेरठ से एक पुरुष बाल अपचारी और एक महिला बाल अपचारी को पकड़ा है।

मथुरा में सोमवार की सुबह तड़के यूपी एटीएस ने ताबड़तोड़ कार्रवाई कर अवैध रूप से झुग्गी-झोपड़ियों में रह रहे रोहिंग्या मुसलमानों को गिरफ्तार किया है। एटीएस ने मथुरा पुलिस के साथ मिलकर थाना जैंत क्षेत्र में रह रहे रोहिंग्या को दबोचा है। एटीएस और मथुरा पुलिस की करीब आठ घंटे तक चली इस कार्रवाई में 31 रोहिंग्या गिरफ्तार किये गए।

व्यस्कों से अधिक संख्या में बच्चे देखने को मिले। बच्चों को एक मौलवी उर्दू के साथ-साथ तमाम तरह की तालीम दिया करते थे। जानकारी मिली कि सभी अवैध रूप से बांग्लादेश से बॉर्डर क्रॉस कर भारत आये और यहां पर जुग्गी झोपड़ियों में रह रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *