State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

सरकार तानाशाही पर उतारू है, हम इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे : अजय राय

सरकार तानाशाही पर उतारू है, हम इनकी ईंट से ईंट बजा देंगे : अजय राय

TIL Desk लखनऊ:👉18 को कांग्रेस विधानसभा का घेराव करने जा रही है संभल फर्जी इनकाउंटर मंगेश यादव बिजली का निजीकरण, सहित कानून व्यव्स्था को लेकर हम विधानसभा का घेराव करने जा रहा है प्रशासन और सरकार लगातार प्रदर्शन को रोकने के लिए हम लोगो पर दबाव बना रही है हमारे सभी कार्यकर्ताओं को पुलिस, एलआईयू और अन्य एजेंसियां डरा रही है फोन कर रही है सरकार तानाशाही पर उतारू है हम इनकी ईट से ईट बजा देंगे यदि किसी भी कार्यकर्ता को परेशान किया गया।

मेरा कार्यकर्ताओं को आह्वान है आप प्रदर्शन में शामिल होने आइए जहा सड़क पर आपको रोका जाए वही आप धरने पर बैठ जाइए ये सरकार यदि मुकदमा कर जेल भेजती है तो हम इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे कांग्रेस हर कार्यकृत और करोड़ो जनता की लड़ाई लड़ रही है कांग्रेस 2027 में विधानसभा चुनाव में सत्ता में आ रही है।

क्योंकि आज कांग्रेस के साथ प्रदेश की जनता, महिलाए, युवा खड़े है ये सरकार सत्र में हम लोगो को विपक्ष को किसी मुद्दे पर बोलने नही दे रही चर्चा नही करती आज सारे ठेके गुजरात के ठेकेदारों को दे दिए है सरकार ने हम लोग अपनी बात 18 को घेराव कर रखेंगे जनता की आवाज उठाएंगे किसी को डरने की अवश्यकता नही न पुलिस से न जेल जाने से न मुकदमे दर्ज होने से आज किसान, महिलाए, युवा, सब परेशान है।

बाईट:: अजय रॉय(प्रदेश अध्यक्ष)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *