Business, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लैब ग्रोन डायमंड्स के भव्य शो रूम ‘7 कैरेट’ का शानदार उद्घाटन

लैब ग्रोन डायमंड्स के भव्य शो रूम '7 कैरेट' का शानदार उद्घाटन
  • प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 7 कैरेट को अंगीकार करते हुए किया गया शोरूम का नामकरण
  • ‘7 कैरेट’ ने हीरों के आभूषणों को बनाया सभी के लिए किफ़ायती

TIL Desk लखनऊ:👉गोमती नगर, विराम खंड स्थित ‘7 कैरेट लैब ग्रोन डायमंड्स’ का भव्य उद्घाटन सोमवार को हुआ। ‘7 कैरेट’ ब्रांड ने हीरों की खरीदारी के अनुभव को एक नई ऊंचाई पर पहुंचाने का फैसला किया है। यह शोरूम उच्च गुणवत्ता वाले लैब ग्रोन डायमंड्स की विस्तृत रेंज प्रस्तुत करता है, जो वास्तविक हीरों का एक उत्कृष्ट और पर्यावरण संरक्षण को देखते हुए एक बेहतरीन विकल्प है।

कार्यक्रम में लखनऊ और आसपास के क्षेत्रों के डायमंड प्रेमियों ने हिस्सा लिया। उपस्थित ग्राहकों ने लैब ग्रोन डायमंड्स की चमक, गुणवत्ता और उनकी अफोर्डेबल कीमत की सराहना की।

शोरूम के मुख्य पार्टनर अशोक राजानी ने बताया, ‘प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा पिछले वर्ष अमेरिका के तत्कालीन राष्ट्रपति जो बाइडन की पत्नी को ‘7 कैरेट’ का लैब-ग्रोन डायमंड भेंट किया गया था। इससे प्रेरित होकर उन्होंने कई महीने मुम्बई और सूरत में लैब ग्रोन डायमंड की गुणवत्ता एवं मूल्य आदि को समझा। खदान से निकले हीरे और प्रयोगशाला में बनाए गए हीरे की गुणवत्ता समान है, यह सत्य समझने के बाद उन्होंने सिल्वर हाउस के ओनर जितेंद्र गुप्ता के सहयोग से शोरूम को खोलने की तैयारी की तथा मोदी के ‘7 कैरेट’ को अंगीकार करते हुए शोरूम को ‘7 कैरेट’ को नाम दिया।

‘7 कैरेट’ में प्रमुख रूप से 14 तथा 18 कैरेट गोल्ड में जड़े उच्च गुणवत्ता के हीरों के बने गहने उपलब्ध कराए जा रहे हैं। हीरे की सर्वोत्तम क्वालिटी वीवीएसआई और वीएसआई तथा कलर में ई/एफ़ ही इसकी मुख्य विशेषता है। लखनऊ में लैब ग्रोन डायमंड के और भी शोरूम हैं। लेकिन व्यक्तिगत रूप में ‘7 कैरेट’ पहला शोरूम है जहाँ किफ़ायती दामों पर आधुनिक गहने हर उम्र के लोगों के लिए उपलब्ध हैं।

‘7 कैरेट’ की पार्टनर रोमा गुप्ता के अनुसार, ‘हीरा है सभी के लिए’ यह हमारी नीति का मुख्य विचार है क्योंकि ‘7 कैरेट’ ने अब सभी के लिए हीरे को किफ़ायती बना दिया है। अब किसी भी व्यक्ति को हीरे के आभूषण पहनने की अपनी इच्छा दबाने की ज़रूरत नहीं है।

‘7 कैरेट’ ने हीरे जड़ित ब्रेसलेट, नेकलेस, चेन ब्रेसलेट, अँगूठियाँ, कानों के आभूषण और साॅलिटेयर डायमंड को किफ़ायती बनाया है।’ उन्होंने बताया, ‘7 कैरेट की पेशकश ग्राहकों को प्रीमियम गुणवत्ता के हीरे उपलब्ध कराना है, जो पर्यावरण के प्रति जिम्मेदार और बजट के अनुकूल हैं।’

यह उद्घाटन समारोह लखनऊवासियों के लिए एक अनोखा अनुभव लेकर आया, जहां उन्होंने लैब ग्रोन डायमंड्स की अनूठी खूबसूरती को करीब से देखा और सराहा। ‘7 कैरेट’ ने पर्यावरण के लिए सचेत ग्राहकों और किफायती डायमंड ज्वेलरी की चाहत रखने वालों के लिए एक नई शुरुआत की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *