Entertainment, हिंदी न्यूज़

श्वेता सिन्हा, भूमिका सिन्हा और इशिता विश्वकर्मा के गीत “ओ मेरी माई” का ग्रैंड म्युज़िक लॉन्च

Grand Music Launch of Shweta Sinha, Bhumika Sinha and Ishita Vishwakarma's song "O Meri Mai"

TIL Desk Mumbai:👉टीवी धारावाहिक “ससुराल सिमर का” फेम ऎक्ट्रेस श्वेता सिन्हा और उनकी बेटी भूमिका सिन्हा के अभिनय से सजा म्युज़िक वीडियो “ओ मेरी माई” एसएमडब्ल्यू फ़िल्म प्रोडक्शन द्वारा रिलीज किया गया है जिसे दर्शकों का बहुत अच्छा प्रतिसाद मिल रहा है।

मुम्बई के ग्लास हाउस लाउंज में निर्माता एन देहरिया और निर्देशक आलोक शर्मा के इस गीत का प्रीमियर हुआ जहां गेस्ट्स के रूप में दिलीप सेन, राजकुमार कनौजिया, अभिनेत्री मुस्कान बामने, गायक ताबिश अली, सिंगर रेनू नागर और ससुराल सिमर का की टीम मौजूद थी। पहली बार ऐसा हुआ है कि रियल माँ बेटी सिंगर भी हैं और रियल मां पुत्री ऎक्ट्रेस भी हैं।

श्वेता सिन्हा का कहना है कि गाना बहुत अच्छा बन गया है जो दिलों को छू रहा है। वहीं भूमिका सिन्हा ने कहा कि मम्मी के साथ कैरियर स्टार्ट करके काफी प्राउड फील कर रही हूँ।

सारेगामापा शो की विनर इशिता विश्वकर्मा और उनकी मां तेजल विश्वकर्मा ने इस भावनाओं से भरे गीत को आवाज दी है। दिलीप सेन ने कहा कि आज के दौर में इस तरह का टाइटल होना ही बहुत बड़ी बात है। मैं श्वेता और भूमिका सिन्हा को इस सॉन्ग के लिए बहुत बधाई और शुभकामनाएं देता हूँ। बहुत ही प्यारा गाना बना है और दोनों मां बेटी ने अपने अभिनय से दिल को छू लिया है। ये दोनों माँ बेटी नहीं बहने लगती हैं। राजकुमार कनौजिया ने कहा कि आज के इस युग मे ऐसा पारिवारिक वीडियो लेकर आने वाली पूरी टीम बधाई की हकदार है।

गाने के संगीतकार, गीतकार और कहानीकार एसआर देहरिया, निर्माता एन देहरिया, निर्देशक आलोक शर्मा हैं। आर्टिस्ट और इवेंट मैनेजमेंट की जिम्मेदारी आसिफ खान (तमन्ना इवेंट्स एंड मैनेजमेंट) ने निभाई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *