TIL Desk Gurugram/ गुरुग्राम में एक बार फिर प्रदूषण ने लोगों का बुरा हाल कर दिया है. प्रदूषण के कारण लोगों की आंखों में जलन होने लगी है. सांस लेने में भी लोगों को दिक्कत हो रही है. शुक्रवार की सुबह प्रदूषण के चलते करीब 100 मीटर के बाद सिर्फ धुंध ही धुंध नजर आती रही थी. हर बार की तरह इस साल भी प्रदूषण ने अपना कहर बरपा दिया है. सूरज निकलने के बाद भी प्रदूषण कम होने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुग्राम के जिलाधीश ने प्रदूषण को देखते हुए खुले में कूड़ा जलाने को लेकर धारा 144 भी लागू कर दी है.
जहरीली हो रही है गुरुग्राम की हवा ! बढ़ते प्रदूषण के कारण लागू धारा 144
