TIL Desk हमीरपुर(यूपी): यूपी के हमीरपुर में यज्ञशाला में लगी भीषण आग | देखते ही देखते ही देखते पूरी यज्ञशाला जलकर हुई खाक | आग की तेज लपटें उठने से इलाके में मची अफरा-तफरी |
आसपास के लोगों ने आग पर पाया काबू. गनीमत यह रही कि इस घटना से कोई जनहानि नहीं हुई, अभी तक आग लगने का कारणों का पता नहीं चल पाया है।
गांव के बीचों बीच घास फूस से बनी यज्ञशाला मंडली, हवा शांत होने के कारण समय रहते टल गया बड़ा हादसा जरिया थाना क्षेत्र के चंडौत गांव में बने यज्ञशाला का मामला |