TIL Desk हमीरपुर (यूपी):👉 यूपी के हमीरपुर जिले में तीन सप्ताह पहले घर के बाहर से खेलते समय लापता हुई दो वर्षीय मासूम बच्ची का आज शव मिला है….जिसे देख इलाके में हडकंप मच गया है…इस घटना की सूचना पाते ही घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस के साथ फील्ड यूनिट व डाँग स्क्वायड टीमें भी मौके पर पहुंच गईं….मामले की जानकारी मिली तो एसपी दीक्षा शर्मा भी मौके पर पहुंच गईं…एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण किया साथ ही इस घटना का जल्द खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों को निर्देश दिए…. पुलिस ने इस पूरे मामले की जांच शुरू करते हुए बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है….जहां वीडियोग्राफी की निगरानी में डाक्टरों का पैनल पोस्टमार्टम करेगा…।।
पूरा मामला मौदहा कोतवाली इलाके के पढोरी गांव का है….यहां आज एक बच्ची का धड से अलग सिर और शरीर के कंकाल मिले हैं….जिसे देख इलाके में हडकंप मच गया था…आनन फानन में ग्रामीणों ने इस घटना की सूचना पुलिस को दी पुलिस को जैसे ही सूचना मिली वैसे ही फील्ड यूनिट और डाँग स्क्वायड की टीमों के साथ घटनास्थल पर स्थानीय पुलिस पहुंची…कुछ ही देर बाद एसपी दीक्षा शर्मा भी मौके पर पहुंच गईं….एसपी ने घटनास्थल का निरीक्षण करते हुए बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया है… साथ ही जल्ह ही इस घटना का खुलासा करने के लिए पुलिस टीमों को निर्देश दिए हैं….।।
दरअसल पढोरी गांव से लगभग तीन सप्ताह पहले घर के बाहर से दो वर्षीय मासूम बच्ची खेलते समय लापता हो गई थी….जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस में दर्ज कराई थी…. तब जाकर पुलिस ने बच्ची की तलाश करना शुरू किया था….एक दो दिन की तलाश के बाद भी जब पुलिस बच्ची को नही खोज पाई तब एसपी ने बच्ची की तलाश के लिए जिले के कई थानों की पुलिस लगाईं….भारी पुलिस बल और ड्रोन कैमरों ने पूरे इलाके का चप्पा चप्पा छान डाला फिर भी बच्ची की तलाश पुलिस नही कर पाई….ये मानों की एसपी दीक्षा शर्मा के निर्देश पर पुलिस टीमों ने बच्ची की तलाश में अपनी ऐंडी चोटी का जोर लगा दिया था… इसके बावजूद भी पुलिस तीन सप्ताह के बाद बच्ची की तलाश नही कर पाई थी….और आज पढोरी गांव में उसी घर के आसपास जहां से बच्ची लापता हुई थी…वहीं एक कोने में धड से अलग सिर और शरीर के कंकाल मिले हैं l