यूपी डेस्क/ आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैबा के निशाने पर हरिद्वार भी है। कश्मीर से पकड़े गए संदीप शर्मा और उसके घरवालों से यूपी एटीएस की पूछताछ के बाद यह आशंका जताई जा रही है। खुलासा हुआ है कि संदीप शर्मा लगातार अपने घरवालों के संपर्क में था। इस साल जनवरी में वह दो कश्मीरियों के साथ मुजफ्फरनगर आया था। यहां रुकने के बाद वह उनके साथ हरिद्वार और कुमायूं के कुछ स्थानों पर गया था। यूपी एटीएस यह पता करने की कोशिश कर रही है कि वह यूपी, उत्तराखंड के किन-किन ठिकानों पर गया था और किस-किस से मिला था।
संदीप शर्मा और उसके घरवालों ने पहले दिन पुलिस को जो भी बताया था, उनमें से ज्यादातर बातें झूठी निकलीं। घरवालों का यह बयान कि संदीप आखिरी बार करीब तीन साल पहले आया था, झूठा निकला। भाई प्रवीण से पूछताछ में पता चला कि संदीप जनवरी में ही मुजफ्फरनगर आया था। उसके साथ दो कश्मीरी थे, जिन्होंने उसे बताया कि संदीप ने धर्म बदल लिया है और उनकी बहन से शादी करने वाला है। हालांकि जब प्रवीण ने संदीप से इस बारे में पूछा तो वह मुकर गया। यह भी पता चला कि जब संदीप 2011 में घर से गया तो उसके साथ उसकी बुआ का बेटा सोनू भी था।
एटीएस की पूछताछ में खुलासा हुआ है कि संदीप की मुस्लिम लड़की से शादी करने की बात भी झूठी है। हालांकि, वहां की एक स्थानीय लड़की के साथ उसके संबंध होने की बात सामने आई है। अनुमान लगाया जा रहा है कि उसके कारण ही उसने धर्म परिवर्तन किया। वहीं, संदीप ने लश्कर-ए-तैबा से संपर्क होने की बात से पहले इनकार किया है, लेकिन एटीएम उखाड़ने की वारदात में शामिल होने की बात कबूली।
मार्च में अनंतनाग में एक चोरी के आरोप में संदीप पकड़ा गया था। पुलिस ने इस बात की सूचना उसके भाई प्रवीण को दी थी। पुलिस ने उसे जमानत के लिए बुलाया था लेकिन उसने पैसे न होने की बात कहकर आने से मना कर दिया था। संदीप ने भी भाई को फोन करके पैसे मांगे थे लेकिन उसने मना कर दिया था। बताया जा रहा है कि लश्कर के लोगों ने ही संदीप की जमानत कराई। यूपी एटीएस की टीम मंगलवार की शाम से अनंतनाग में है और संदीप से पूछताछ की जा रही है। संदीप सात दिन की कस्टडी रिमांड पर है।