TIL Desk Bollywood/ अभिनेता अजय देवगन ने अपने एक्स अकाउंट पर डॉ. एमएस स्वामीनाथन की तस्वीर शेयर की है. तस्वीर को शेयर करते हुए एक्टर ने लिखा, ये सुनकर अत्यंत रोमांचित हूं कि डॉ. एमएस स्वामीनाथन जी को भारत रत्न से सम्मानित किया जा रहा है.. एक दूरदर्शी नेता जिन्होंने वास्तव में हमारे देश में खेती के परिदृश्य को बदल दिया. भारतीय कृषि और किसानों के कल्याण में उनका योगदान अद्वितीय है, वो वास्तव में ये डिजर्व करते हैं.
‘वो डिजर्व करते हैं—‘, स्वामीनाथन को भारत रत्न मिलने पर अजय देवगन ने जाहिर क़ी ख़ुशी
!['वो डिजर्व करते हैं---', स्वामीनाथन को भारत रत्न मिलने पर अजय देवगन ने जाहिर क़ी ख़ुशी](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/02/Ajay-Devgn_tvindialive.in_.jpg)