TIL Desk Lucknow/ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक बार फिर से बदमाशों को चेतावनी देते हुए प्रदेश में लॉ एंड ऑर्डर की बात दोहराई है. CM योगी ने साफ कर दिया कि यूपी में किसी भी बहन-बेटी के साथ छेड़छाड़ करने वालों के खिलाफ सरकार सख्त कार्रवाई करेगी. कानून व्यवस्था को लेकर सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, “सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है. हम किसी बेटी की सुरक्षा के साथ किसी उचक्के को खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे. किसी बहन की इज्जत के साथ खिलवाड़ करने की छूट नहीं देंगे और जो भी खिलवाड़ करेगा उसे उसकी कीमत चुकानी पड़ेगी. किसी किसान की सम्पत्ति पर कोई जबरन कब्जा नहीं कर पाएगा. किसी व्यापारी का कोई उत्पीड़न नहीं कर पाएगा, जो करेगा उसकी कीमत ब्याज समेत उसे चुकानी पड़ेगी.”
‘किसी उचक्के ने बेटी की इज़्ज़त के खिलवाड़ किया तो उसे कीमत चुकानी पड़ेगी
