TIL Desk Lucknow:👉यूपी में 9 सीटों पर हो रहे उपचुनाव के बीच बीएसपी चीफ मायावती ने बीजेपी और समाजवादी पार्टी के नारों पर प्रतिक्रिया दी है. बसपा प्रमुख मायावती ने कहा, “जबसे उत्तर प्रदेश में नौ सीटों के लिए उप चुनाव की घोषणा हुई है तबसे भाजपा और सपा गठबंधन की नींद उड़ी हुई है. बसपा इन सीटों पर अकेले चुनाव लड़ रही है. बसपा ने यहां काफी समय से अधिकांश उप चुनाव नहीं लड़े हैं. चुनाव में जनता का ध्यान बांटने के लिए भाजपा ‘बटेंगे तो कटेंगे’ और सपा के लोग ‘जुड़ेंगे तो जीतेंगे’ जैसे नारों को प्रचारित करने में लगे हैं. वास्तव में यह होना चाहिए कि ‘बीएसपी से जुडेंगे तो आगे बढ़ेंगे और आगे सुरक्षित भी रहेंगे’.”
‘बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे—‘ योगी-अखिलेश के नारों पर मायावती
!['बीएसपी से जुड़ेंगे तो आगे बढ़ेंगे---' योगी-अखिलेश के नारों पर मायावती](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/11/Mayawati_tvindialive.in_.jpg)