Entertainment, Rajasthan, हिंदी न्यूज़

IIFA 2025: इम्तियाज अली ने जीता सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब

IIFA 2025: इम्तियाज अली ने जीता सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का खिताब

TIL Desk #Jaipur:👉राजस्थान के जयपुर में आयोजित अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार (IIFA) में विजेताओं की घोषणा हो चुकी है। ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए इम्तियाज अली को सर्वश्रेष्ठ निर्देशक का सम्मान मिला, जबकि ‘पंचायत सीजन 3’ को सर्वश्रेष्ठ सीरीज का खिताब दिया गया।

आईफा 2025 में करण जौहर के साथ ही करीना कपूर, शाहिद कपूर, बॉबी देओल, उर्फी जावेद, करिश्मा तन्ना, कार्तिक आर्यन समेत कई फिल्मी सितारे भी शामिल हुए।

‘दो पत्ती’ के लिए कृति सेनन को सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब मिला। वहीं, ‘सेक्टर 36’ के लिए विक्रांत मैसी ने सर्वश्रेष्ठ अभिनेता का खिताब अपने नाम किया। इम्तियाज अली को ‘अमर सिंह चमकीला’ के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का खिताब मिला। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेत्री का खिताब ‘बर्लिन’ के लिए अनुप्रिया गोयनका को मिला है। सर्वश्रेष्ठ सहायक अभिनेता का खिताब ‘सेक्टर 36’ के लिए दीपक डोबरियाल को मिला।

‘पंचायत सीजन 3’ ने सर्वश्रेष्ठ सीरीज का पुरस्कार अपने नाम किया तो सर्वश्रेष्ठ फिल्म कहानी ओरिजनल ‘दो पत्ती’ के लिए कनिका ढिल्लों को मिला। सीरीज में सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्री का खिताब ‘बंदिश बैंडिट्स सीजन 2’ के लिए श्रेया चौधरी को और अभिनेता का पुरस्कार जितेंद्र कुमार को ‘पंचायत सीजन 3’ के लिए मिला।

इसके अलावा, सीरीज के लिए सर्वश्रेष्ठ निर्देशन का खिताब दीपक कुमार मिश्रा को ‘पंचायत सीजन 3’ के लिए मिला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *