TIL Desk मुंबई:राजस्थान के जयपुर में 8 मार्च और 9 मार्च को आयोजित इंटरनेशनल इंडियन फिल्म एकेडमी (आईफा) अवॉर्ड्स 2025 में शामिल होने के लिए मनोरंजन जगत की तमाम हस्तियां पहुंचने लगी हैं। अभिनेता शाहिद कपूर और नोरा फतेही भी समारोह में शामिल होने के लिए पहुंच चुके हैं।
शाहिद कपूर और नोरा फतेही आईफा सिल्वर जुबली समारोह का हिस्सा बनने जयपुर पहुंचे। नोरा ने इस कार्यक्रम का हिस्सा बनने पर खुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह शहर में आकर बहुत उत्साहित हैं।