TIL Desk Lucknow/ मूर्ति विसर्जन,दशहरा पर्व एवं रावण दहन की सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत संयुक्त पुलिस आयुक्त (कानून एवं व्यवस्था) उपेन्द्र कुमार अग्रवाल द्वारा बताया गया -लखनऊ पुलिस ने विशेष तैयारी की ट्रैफिक पुलिस डायवर्जेंट प्लान बनाया गया है। कार्यक्रम की संख्या की बात करें 76 शोभायात्राएं हैं 133 विसर्जन के कार्यक्रम में 59 जगह पर रावण दहन का कार्यक्रम है।
लखनऊ पुलिस द्वारा विस्तृत प्रबंधन किये गए है पुलिस मुख्यालय द्वारा अतिरिक्त पुलिस बल उपलब्ध कराया गया 16 सब इंस्पेक्टर अंडरट्रेनिंग उपलब्ध कराए गए हैं 10 कंपनी पीएसी और 1 कंपनी RAF भी डिप्लॉय की जा रही है। इसके अलावा अवकाश होने के कारण कार्यालय के 500 स्टाफ को भी विसर्जन के कार्यक्रम में डिप्लॉय किया जाएगा। विसर्जन का कार्यक्रम 4 घण्टे का होता है हमें फ्लर्ट प्लाटून मिली हुई है जिसे टुकड़ों में घाटों में लगाया जाएगा इसके अलावा स्थानीय गोताखोरों को भी लगाया गया है।