TIL Desk लखनऊ:पॉलिटेक्निक मुंशी पुलिया 4 लेन फ्लाईओवर और खुर्रम नगर 4 लेन फ्लाईओवर का लोकार्पण । मुंशीपुलिया 2 किलोमीटर लंबा बनाया गया है फ्लाईओवर। 170 करोड़ की कीमत से हुआ निर्माण।
खुर्रम नगर फ्लाईओवर 3 किलोमीटर लंबा बनाया गया। 270 करोड़ की कीमत से किया गया तैयार। कुल 1028 करोड़ से अधिक की विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास।
देश के रक्षा मंत्री और लखनऊ से सांसद राजनाथ सिंह पहुंचे लोकार्पण और शिलान्यास कार्यक्रम में। केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी पहुंचे। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ साथ में मौजूद।
दोनो डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे मौजूद। इसके साथ ही कई विधायक, एमएलसी शामिल।