यूपी डेस्क/ दागी और बेनामी संपत्ति अर्जित करने वाले यूपी के नौकरशाहों के घर 30 घंटे तक चली इनकम टैक्स की छापेमारी के दौरान शुक्रवार को बड़ा खुलासा हुआ है| आईएएस हृदयशंकर तिवारी के ठिकानों से 1.55 करोड़ नगदी और 9 अचल संपत्तियों का खुलासा हुआ है |
छापेमारी के दौरान टीम ने एक डायरी भी बरामद की है, जिसमें गोरखपुर की रहने वाली एक युवती को 6 करोड़ रुपये देने की बात सामने आई है| जांच टीम को हृदयशंकर तिवारी के पास कई बेनामी संपत्तियां होने का शक है|
इनकम टैक्स विभाग की टीम ने आईएएस विमल और ममता शर्मा के ठिकानों से भी 21 लाख रुपये बरामद करने का दावा किया है| छापेमारी के दौरान 7 अचल संपत्तियों के कागजात बरामद हुए हैं| बता दें कि आईएएस एसके सिंह के बेहद करीबी शालिनी के गुप्ता के घर छापेमारी के बाद कुछ बड़े खुलासे हो सकते है|
वरिष्ठ आईएएस अधिकारी सतेंद्र सिंह के ठिकानों से इनकम टैक्स विभाग की टीम ने 37.5 लाख रुपए नगद बरामद किए है| उनके बेटे शेखर के नाम 1.40 करोड़ की संपत्ति का खुलासा हुआ हैं| नौकरशाहों के यहां छापेमारी के बाद सूबे के प्रशासनिक अफसरों में हडकंप मच गया है| उत्तर प्रदेश के 6 शहरों में 15 जगहों पर तीन आईएएस सहित चार अफसरों के यहां बुधवार को आयकर विभाग ने छापा मारा था|