यूपी डेस्क/ उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में 100 बंदरों की मौत होने से हड़कंप मच गया है। प्रारंभिक रिपोर्ट में बंदरों को जहर देकर मारने की आशंका जताई गई थी। लेकिन अब जांच के बाद पता चला है कि बंदरों की मौत कीटनाशक से हुई है।
मृत बंदरों के विसरा को जांच के लिए भेजा गया था। यूपी के पशुपालन विभाग के अडिशनल डायरेक्टर ने बताया कि, ‘IVRI की रिपोर्ट से पता चला है कि चूहों को मारने के लिए खेतों में उपयोग होने वाले कीटनाशक में मौजूद फास्फीन का सेवन करने से बंदरों की मौत हो गई।
गौरतलब हो की जिले के ढबरासी गांव में बीते एक हफ्ते में करीब 100 बंदरों की मौत हो चुकी है। पूर्व में आशंका जताई जा रही थी कि एक फैक्ट्री के फेंके गए बेकार नूडल की वजह से बंदरों की मौत हुई है।