State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

नयी पार्टी बनाने के सवाल पर शिवपाल ने मुलायम पर कसे तंज़

नयी पार्टी बनाने के सवाल पर शिवपाल ने मुलायम पर कसे तंज़

लखनऊ डेस्क / यूपी चुनावो में हार के बाद मुलायम सिंह यादव ने इटावा में अपने घर पर शिवपाल से मुलाकात की थी। उन्होंने शिवपाल से कहा था, “नई पार्टी बनाओ, हम तुम्हारा साथ देंगे।” इस पर शिवपाल ने जवाब दिया कि बाद में आप बदल जाओगे। सूत्रों के अनुसार नेता विपक्ष की पोस्ट के लिए शिवपाल का चुनाव नहीं होने से मुलायम काफी नाराज थे। मुलायम ने शिवपाल से कहा कि “ये हमारी पार्टी होगी। वो (अखिलेश) सम्मान करना भूल गया है। तुमने पाला और तुम्हें ही पराया कर दिया।”मुलाकात के दौरान मुलायम ने जब नई पार्टी की बात कही तो शिवपाल ने उन पर तंज कसे।

इस मीटिंग के बाद मुलायम और शिवपाल ने अखिलेश पर तंज़ किया था। – शनिवार को मुलायम ने मैनपुरी में कहा, “अखिलेश ने मोदी को कहने का मौका दिया। मोदी ने कहा था कि जो बेटा बाप का नहीं हो सका, वो किसी का नहीं हो सकता।” – “ये मेरी जिंदगी का सबसे बड़ा अपमान था। अखिलेश ने अपने चाचा को ही मंत्री पद से हटा दिया। पारिवारिक कलह का मोदी को फायदा मिला। कोई पिता अपने बेटे को सीएम नहीं बनाता, लेकिन मैंने उसे बनाया। देश में किसी और नेता ने अब तक ऐसा नहीं किया।

मुलायम ने पूर्व की बैठकों में अनेकों बार कहा था, “अखिलेश के पास दिमाग है, पर वोट नहीं हैं। अखिलेश ने कांग्रेस से गठबंधन किया, जिसने मुझ पर तीन बार जानलेवा हमला करवाया था। मैं अब अखिलेश के भरोसे नहीं, जनता के भरोसे पर रहूंगा।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *