लखनऊ डेस्क/ उत्तर प्रदेश में योगी सरकार पुलिस महकमें में एक बड़ा फेरबदल किया है| देर मंगलवार रात योगी सरकार ने अहम फैसला लेते हुए 41 आईपीएस ऑफिसरों का तबादला कर दिया| साथ ही आनंद कुमार को एडीजी लॉ एंड ऑर्डर बनाया गया है| बता दें कि इससे पहले इस पद पर आदित्य मिश्रा थे| बताया जा रहा है कि आदित्य मिश्र को अब अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) बनाया गया है| इससे पहले आनंद कुमार मेरठ जोन के एडीजी के रूप में कार्यरत थे| इससे पहले पिछले 12 मई व डीजीपी सुलखान सिंह के कमान संभालते ही 24 अप्रैल को आईपीएस अफसरों के तबादले हुए थे |
गृह विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) आदित्य मिश्र को अपर पुलिस महानिदेशक (कार्मिक) के पद पर तैनात किया गया है जबकि मेरठ जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आनन्द कुमार की तैनाती अपर पुलिस महानिदेशक (कानून एवं व्यवस्था) के पद की गई है| अपर पुलिस महानिदेशक कार्मिक पीसी मीणा को इसी पद पर आवास निगम तैनात किया गया है| सीबीसीआईडी में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक एम एम तरडे की इसी पद पर प्रशिक्षण मुख्यालय तैनाती की गई है जबकि अपर पुलिस महानिदेशक (यातायात) प्रशान्त कुमार को आनन्द के स्थान पर मेरठ जोन भेजा गया है|
पीटीससी सीतापुर में तैनात अपर पुलिस महानिदेशक एम के बशाल को कुमार के स्थान पर यातायात विभाग में तैनात किया गया है जबकि पीएसी मुख्यालय पर तैनात अपर पुलिस महानिदेशक वितुल कुमार को इसी पद पर पुलिस भर्ती एवं पदोन्नति बोर्ड में तैनात किया गया है| प्रवक्ता के अनुसार अभिसूचना विभाग में तैनात पुलिस महानिरीक्षक राजेश कुमार श्रीवास्तव का फैजाबाद परिक्षेत्र किए गए तबादले को निरस्त कर दिया गया है| श्रीवास्तव पूर्व के पद पर यथावत बने रहेंगे| पीएसी मुख्यालय पर तैनात पुलिस महानिरीक्षक विजय प्रकाश को इसी पद पर फैजाबाद परिक्षेत्र फैजाबाद तैनात किया गया है|
सुरक्षा मुख्यालय लखनऊ में तैनात पुलिस अधीक्षक प्रमोद कुमार-प्रथम को बलरामपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है| नौवीं वाहिनी पीएसी मुरादाबाद में तैनात सेनानायक डा़ प्रतिन्दर सिंह को मुरादाबाद का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है| मुरादाबाद में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मनोज तिवारी को इसी पद पर लखनऊ एसटीएफ भेजा गया है जबकि 49 वीं वाहिनी पीएसी गौतबुद्धनगर में तैनात मंजिल सैनी को मेरठ का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है| एसटीएफ में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अमित पाठक को इसी पर गोरखपुर तैनात किया गया है जबकि गोरखपुर में तैनात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आर पी पाण्डेय को पुलिस अधीक्षक क्षेत्री अभिसूचना मेरठ भेजा गया है|
पुलिस मुख्यालय इलाहाबाद में तैनात पुलिस अधीक्षक कलानीधि नैथानी को पीलीभीत का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि आगरा में तैनात पुलिस अधीक्षक रेलवे शिव हरि मीना को इसी पद पर रायबरेली तैनात किया गया है| लखनऊ में तैनात पुलिस अधीक्षक सुरक्षा आर के भारद्वाज को वाराणसी का वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बनाया गया है जबकि वराणसी के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नितिन तिवारी को इसी पद पर मथुरा तैनात किया गया है जबकि 44 वीं वाहिनी पीएसी मेरठ में तैनात सेनानायक अमित वर्मा को सुल्तानपुर का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है|