Entertainment, हिंदी न्यूज़

शेमारू उमंग के शो ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ की अभिनेत्री इशिता गांगुली ने अक्षय तृतीया को श्रद्धा और पारिवारिक परंपराओं के साथ मनाया

शेमारू उमंग के शो 'बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन' की अभिनेत्री इशिता गांगुली ने अक्षय तृतीया को श्रद्धा और पारिवारिक परंपराओं के साथ मनाया

TIL Desk मुंबई:👉कलाकार अपने करियर में कई तरह के किरदार निभाते हैं — कुछ पॉजिटिव, कुछ नेगेटिव। लेकिन हर किरदार उनकी असली शख्सियत का प्रतिबिंब नहीं होता। कुछ ऐसा ही देखने को मिल रहा है शेमारू उमंग के लोकप्रिय शो बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन में, जहाँ चमकीली का किरदार निभा रही है अभिनेत्री इशिता गांगुली। चमकीली तेज और शातिर है, जो सबके नाक में दम करती है और अपनी चालों से चैना की जिंदगी में अर्चनें पैदा करती रहती है। लेकिन असल जिंदगी में इशिता गांगुली एक बेहद शांत, धार्मिक और सरल स्वभाव की हैं। उन्हें पूजा-पाठ करना और खाली समय में भगवान का स्मरण करना बेहद प्रिय है।

अक्षय तृतीया के शुभ अवसर पर इशिता ने अपने विचार साझा करते हुए कहा, “यह दिन मेरे और मेरे परिवार के लिए बेहद महत्वपूर्ण है। कहा जाता है कि अक्षय तृतीया पर नया काम शुरू करने से सफलता और शुभता प्राप्त होती है। बचपन में मैं अपने परिवार के साथ इसे बड़े प्रेम और श्रद्धा से मनाती थी। तब शायद मैं इस अवसर की गहराई नहीं समझती थी, लेकिन आज इसकी असली अहमियत को समझती हूं।”

इशिता ने इस दिन सोना खरीदने की पारिवारिक परंपरा के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, “हमारे परिवार में अक्षय तृतीया पर सोना खरीदना एक महत्वपूर्ण परंपरा रही है। सोना संपत्ति और समृद्धि का प्रतीक माना जाता है। मुझे यह विश्वास है कि इस दिन सोना खरीदने से सूर्य देव का आशीर्वाद प्राप्त होता है और जीवन में सकारात्मक ऊर्जा का संचार होता है। ये परंपरा हमारे पूर्वजों से हमें विरासत में मिली हैं, और मैं इनमें पूरी श्रद्धा रखती हूं।”

इशिता ने कहा, “इन परंपराओं का पालन करना मुझे अपनी जड़ों से जोड़ता है और मुझे संतोष देता है। मैं सभी को अक्षय तृतीया की ढेरों शुभकामनाएं देती हूं। आपका जीवन शांति, समृद्धि, सफलता और खुशी से भरा रहे।” देखना न भूलिए ‘बड़ी हवेली की छोटी ठकुराइन’ हर सोमवार से शनिवार, रात 9:00 बजे, सिर्फ शेमारू उमंग पर!

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *