TIL Desk सहारनपुर:लोकसभा चुनाव में सहारनपुर लोकसभा सीट पर भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व सांसद राघव लखनपाल शर्मा की हार को लेकर लगातार हंगामा मचा हुआ है। राघव लखनपाल शर्मा के समर्थक सोशल मीडिया पर पहले ही आरोप लगा रहे थे की जयचंदों और शिखंडियों के कारण राघव लखन पाल शर्मा को लोकसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा था।
अब एक बार फिर राघव लखनपाल शर्मा ने अपने विरोधियों पर निशाना साधा है। उन्होंने ब्राह्मण और त्यागी समाज को एकजुट होने का आह्वान करते हुए कहा कि लोग दिल्ली और लखनऊ जाकर कहते हैं कि जब यहां पर ब्राह्मण समाज के 15000 वोट है तो प्रत्याशी कहां से जीतेगा।ऐसे लोगों को सबक सिखाना होगा।
उन्होंने कहा कि 2027 में आस्तीन के सांपों को बाहर निकाल कर मारना है। तीन बार विधायक और एक बार सांसद रहे राघव लखनपाल शर्मा के इस बयान ने सियासी माहौल गरमा दिया है। राघव लखनपाल शर्मा के इस बयान से भारतीय जनता पार्टी की आपसी कलह सतह पर आ गई है। यहां पर बता दें कि सहारनपुर मंडल की तीनों लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी को करारी हार का सामना करना पड़ा था और तीनों ही सीटों पर भीतरघात के आरोप लगे थे।