स्पोर्ट्स डेस्क/ फ्रांस की राष्ट्रीय फुटबाल टीम ने शुक्रवार को यहां खेले गए दोस्ताना मुकाबले में इटली को 3-1 से हरा दिया। फ्रांस की टीम रूस में इस महीने होने वाले फीफा विश्व कप में हिस्सा लेने के लिए तैयार है जबकि इटली की टीम 60 साल में पहली बार विश्व कप में हिस्सा नहीं ले रही है।
नीस के आलियांज स्टेडियम में 35 हजार दर्शकों की मौजूदगी में खेले गए इस मैच में फ्रांस के लिए मैच का पहला गोल सैमुएल उमतिति ने किया। इसके बाद 29वें मिनट में एंटोनी ग्रिजमान ने पेनाल्टी पर गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया।
सात मिनट बाद इटली ने लियोनाडरे बोनुकी की मदद से वापसी की। ब्रेक के बाद इटली ने बेहतर खेल दिखाया लेकिन इसके बाद भी वह 63वें मिनट में एक और गोल खाने से नहीं बच सकी। यह गोल डेम्बेले ने किया।