TIL Desk Sports:👉 टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सबसे सफल तेज गेंदबाज इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है. जेम्स एंडरसन ने संन्यास का ऐलान करते हुए इंस्टाग्राम पर नोट लिखा है. उन्होंने लिखा- ‘बस यह कहने के लिए एक नोट है कि लॉर्ड्स में समर का पहला टेस्ट मेरा आखिरी टेस्ट होगा. अपने देश का प्रतिनिधित्व करते हुए और उस खेल को खेलते हुए जो मुझे बचपन से पसंद है, 20 साल अविश्वसनीय रहे हैं. मैं इंग्लैंड के लिए मैदान पर जाकर बहुत मिस करूंगा.’
जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास, लॉर्ड्स पर खेलेंगे आखिरी टेस्ट
![जेम्स एंडरसन ने इंटरनेशनल क्रिकेट से लिया सन्यास, लॉर्ड्स पर खेलेंगे आखिरी टेस्ट](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/05/James-Anderson-taken-retirement-from-international-criket_tvindialive.in_.jpg)