TIL Desk Srinagar/ नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर प्रशासन पर केंद्र शासित प्रदेश में विधानसभा चुनाव कराने में ‘विघ्न’ डालने का आरोप लगाया और कहा कि मौजूदा सरकार बेताज बादशाहों की तरह शासन करना जारी रखना चाहती है. अब्दुल्ला ने कहा, “हम लोकसभा चुनावों के साथ ही (विधानसभा) चुनाव भी चाहते थे लेकिन, ऐसा नहीं हुआ. जम्मू कश्मीर के मौजूदा प्रशासन ने चुनाव कराने में विघ्न डाला क्योंकि वे जनता को दोबारा सत्ता नहीं सौंपना चाहते. वे बेताज बादशाहों की तरह शासन कर रहे हैं.’’
जनता को फिर से शासन नहीं सौंपना चाहता जम्मू कश्मीर प्रशासन: उमर अब्दुल्ला
![जनता को फिर से शासन नहीं सौंपना चाहता जम्मू कश्मीर प्रशासन: उमर अब्दुल्ला](https://tvindialive.in/wp-content/uploads/2024/03/Omar-Abdullah_tvindialive.in_.jpg)