Sports, State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

कैलाश खेर जावेद अली सुरेश रैना एलएलसी टेन 10 के समापन समारोह में लगाएंगे चार चांद

कैलाश खेर जावेद अली सुरेश रैना एलएलसी टेन 10 के समापन समारोह में लगाएंगे चार चांद
  • सेमी फाइनल 21 को फाइनल मुकाबला 22 फरवरी को खेला जाएगा

TIL Desk लखनऊ:👉लखनऊ में चल रहे टेनिस बॉल क्रिकेट के महाकुंभ का क्रेज लखनऊवासियों के सर चढ़ कर बोल रहा है। चौकों छक्कों की बारिश में हर कोई भीगना चाहता है। लखनवाइट्स के इस क्रेज को दोगुना करने के लिए एलएलसीटेन 10 क्रिकेट के महाकुंभ में जल्द ही कैलाश खेर, जावेद अली, सुरेश रैना जैसे सुपर स्टार अपना जलवा बिखेरने आ रहे हैं। 21 फरवरी को सुरेश रैना और जावेद अली तो 22 फरवरी को कैलाश खेर की मौजूदगी से एलएलसीटेन 10 की शाम रौशन होगी।

केडी सिंह बाबू स्टेडियम लखनऊ में गुरुवार से शुरू हुए एलएलसीटेन 10 के महासंग्राम में 12 टीमों के 204 खिलाड़ियों ने प्रतिभाग किया है। एलएलसीटेन 10 के पहले सीजन में 24 मुकाबले होने प्रस्तावित हैं. जोकि 13 से 22 फरवरी के बीच खेले जा रहे हैं। इस लीग का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने किया था जबकि उनके साथ खास मेहमान के तौर पर वेस्टइंडीज के धाकड़ बल्लेबाज क्रिस गेल और ऑस्ट्रेलिया के जबरदस्त तेज गेंदबाज ब्रेट ली भी मौजूद थे। हरभजन सिंह जोकि चार टीमों के मेंटर भी हैं ने दो दिन लखनऊ में रुककर खिलाड़ियों को क्रिकेट की बारीकियां सिखाई। लीग में अब तक 10 से अधिक मैच खेले जा चुके हैं।

एलएलसीटेन 10 लीग के समापन समारोह में 12 टीमों के सभी खिलाड़ी, कोच और टीम मालिक स्टेडियम में मौजूद रहेंगे. लीग का बड़ा आकर्षण इसमें दी जाने वाली राशि है | जोकि 10 लाख रुपये है | उप विजेता टीम को 5 लाख रुपये मिलेंगे. फाइनल में मैन ऑफ द सीरीज खिलाड़ियों को लीग में दिए जाएंगे | आकर्षक इनाम खिलाड़ी को निसान मैग्नाइट कार मिलेगी. लीग के टॉप 9 खिलाड़ियों को एथर इलेक्ट्रिक बाइक इनाम में मिलेगी | लीग के प्रायोजकों द्वारा विशेष पुरस्कार लीग मैचों के रिजल्ट के बाद श्रेष्ठ खिलाड़ियों को प्रदान किए जाएंगे।

लीग में अब तक सुहास एल.वाई खेल सचिव यूपी, प्रसार भारती चेयरमैन नवनीत सहगल, डीएम विशाख जी अय्यर, महापौर सुषमा खर्कवाल, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री धर्मपाल सिंह इत्यादि ने पहुंच कर खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के साथ ही साथ उन्हें और बेहतर करने की प्रेरणा दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *