हिंदी न्यूज़

राज्यसभा जाएंगे कमल हासन, DMK की एक सीट MNM को देने से रास्ता हुआ साफ

चेन्नई

अभिनेता से राजनेता बने कमल हासन संसद के ऊपरी सदन राज्यसभा में एंट्री ले सकते हैं। दरअसल, तमिलनाडु में सत्ताधारी दल डीएमके ने बुधवार को खुलासा किया है कि उसने राज्यसभा के द्विवार्षिक चुनाव में 4 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। पार्टी ने कहा है कि उसने एक सीट कमल हासन की पार्टी मक्कल निधि मय्यम (एमएनएम) को दे दी है। बता दें कि आगामी 19 जून को राज्यसभा के लिए द्विवार्षिक चुनाव होने वाले हैं।

DMK ने किया 3 उम्मीदवारों का ऐलान

DMK ने राज्यसभा चुनाव के लिए 3 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान भी कर दिया है। पार्टी ने वरिष्ठ अधिवक्ता पी विल्सन को फिर से नामांकित किया है। इसके अलावा DMK के दो अन्य उम्मीदवार सलेम से पार्टी के नेता एसआर शिवलिंगम तथा कवि, लेखक और पार्टी पदाधिकारी रुकय्या मलिक उर्फ ​​कविगनर सलमा होंगे। बता दें कि तमिलनाडु से आने वाले 6 राज्यसभा सांसद आगामी 24 जुलाई 2025 को रिटायर हो जाएंगे। रिटायर होने वाले नेताओं में PMK के अंबुमणि रामदास और MDMK के शीर्ष नेता वाइको भी शामिल हैं।

चुनावी करार के तहत MNM को मिली सीट

राज्य के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सत्तारूढ़ डीएमके के अध्यक्ष भी हैं, पार्टी ने चेन्नई में जारी एक बयान में कहा कि कमल हासन की पार्टी को एक सीट का आवंटन 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले मक्कल निधि मय्यम के साथ चुनावी समझौते के तहत किया गया है.

तमिलनाडु से राज्यसभा के 6 सदस्य 24 जुलाई को रिटायर हो रहे हैं. इनमें पीएमके के अंबुमणि रामदास और एमडीएमके के शीर्ष नेता वाइको भी शामिल हैं. राज्य विधानसभा में अपनी और अपने सहयोगियों के संख्याबल के आधार पर, 6 सीट में से डीएमके चार सीट आसानी से जीत सकती है, जबकि राज्य में मुख्य विपक्षी दल ऑल इंडिया अन्ना द्रविड़ मुनेत्र कडगम (AIADMK) बीजेपी सहित अन्य सहयोगियों के समर्थन से 2 सीट जीत सकती है.
एक बयान को लेकर विवादों में कमल हासन

डीएमके की ओर से राज्यसभा की एक सीट कमल हासन की पार्टी को दिए जाने के बाद फिल्म अभिनेता के संसद के ऊपरी सदन में जाने का रास्ता साफ हो गया है. कमल हासन इन दिनों अपनी फिल्म ठग लाइफ के प्रमोशन में बिजी हैं. मणिरत्नम द्वारा निर्देशित यह फिल्म जल्द ही दर्शकों के बीच रिलीज होने वाली है.

सत्तारुढ़ पार्टी की ओर से एक सीट मक्कल नीधि मय्यम को दिए जाने के बाद कमल हासन की पार्टी की ओर से जारी आधिकारिक बयान में कहा गया कि कमल हासन के पक्ष में प्रस्ताव पेश किया गया है. एमएनएम ने घोषणा की है कि वह कमल हासन को राज्यसभा भेजेगी.

कमल हासन के राज्यसभा में जाने की चर्चा ऐसे समय हो रही है जब वह कन्नड़ भाषा से जुड़े अपने एक बयान को लेकर आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. कमल हासन ने चेन्नई में फिल्म ठग लाइफ को लेकर एक कार्यक्रम में कहा था, “मेरा परिवार यहां है… इसीलिए मैं यहां आया हूं. आपकी भाषा (कन्नड़) भी तमिल से उत्पन्न हुई है.” इस बयान के बाद कमल हासन की कड़ी आलोचना हो रही है. कन्नड़ भाषी लोग मांग कर रहे हैं कि वह कन्नड़ लोगों के आत्मसम्मान का अपमान करने के लिए तुरंत माफी मांगें.

क्या है चुनाव का समीकरण?

डीएमके पार्टी के प्रमुख और तमिलनाडु के सीएम एमके स्टालिन ने कहा है कि 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले हुए समझौते के तहत कमल हासन की पार्टी को द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव में एक सीट दी गई है। विधानसभा में अपने और सहयोगियों के संख्याबल की मदद से डीएमके द्विवार्षिक राज्यसभा चुनाव में 6 में से 4 सीटों को जीत सकती है। वहीं, विपक्षी दल AIADMK भाजपा और अन्य सहयोगियों की मदद से दो सीटें जीत सकती है।
कमल हासन की पार्टी का आया बयान

कमल हासन की पार्टी मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएम) ने भी इशारा किया है कि अभिनेता राज्यसभा जा सकते हैं। पार्टी के नेता मुरली अप्पास ने कहा- "हमने कमल हासन को मक्कल नीधि मय्यम पार्टी से राज्यसभा सदस्य के रूप में चुनने के लिए एक प्रस्ताव पारित किया है।"

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *