हिंदी न्यूज़

कंगना रनौत ने मनाली में अपना रेस्ट्रॉन्ट खोला है, खुद को कहा बेवकूफ, बोलीं- मैं स्टॉक्स नहीं खरीदती

मंडी
कंगना रनौत ने मनाली में अपना रेस्ट्रॉन्ट खोला है, जिसका नाम द माउंटेन स्टोरी है। 14 फरवरी को इसका उद्घाटन हो चुका है। कंगना ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया कि वह स्टॉक्स या रेंटल से पैसे नहीं कमातीं। उन्हें लोगों से कनेक्ट रहना पसंद है। यही वजह है कि रेस्ट्रॉन्ट खोला। कंगना ने कहा कि वह बेवकूफ बनकर रहना चाहती हैं।

नहीं खरीदती हूं स्टॉक्स
कंगना मीडिया से बातचीत में अपने रेस्ट्रॉन्ट के बारे में बोलीं, 'यह मेरे लिए भी गिफ्ट है, लोगों से जुड़ने का एक और जरिया। मैं राइटर हूं, फिल्म बनाती हूं, मैं अभिनेत्री भी हूं। यह भी मेरा खुद को एक्सप्रेस करने का तरीका है। अगर हम एक-दूसरे के साथ जुड़ते नहीं तो जीवन में क्या ही रखा है।' कंगना आगे बोलती हैं, 'मैं उनमें से नहीं हूं कि स्टॉक्स खरीद लिए या कोई रेंटल इनकम। मुझे पसंद ही नहीं। मुझे लगता है कि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों से घुलना-मिलना चाहती हूं। मेरी लाइफ के फंडाज कुछ ज्यादा ही बेवकूफ टाइप हैं, तो मैं वेसी ही हूं। बेवकूफ बनके रहना पसंद है मुझे।'

रेस्ट्रॉन्ट पुराना सपना
रेस्ट्रॉन्ट खोलने का सपना कंगना ने काफी पहले से देख रखा था। इस बात का जिक्र वह एक राउंड टेबल के दौरान कर चुकी हैं। जब कंगना ने अपना रेस्ट्रॉन्ट खोलने की खबर इंस्टाग्राम पर डाली तो पुराना वीडियो भी शेयर किया था। इसमें वह बता रही थीं कि दुनियाभर का खाना खाया है और अच्छी कुक हैं। वह एक छोटा और सा कैफेटेरिया खोलना चाहती हैं। वहां मौजूद दीपिका ने कहा था कि वह उनकी पहली क्लाइंट होंगी। कंगना ने नया रेस्ट्रॉन्ट खोलने वाले पोस्ट में दीपिका को टैग किया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *