- सौ उद्यमी और गणमान्य नागरिकों को किया गया सम्मानित
- पेंट्स डीलर्स एसोसियेशन का भक्तिमय 33वां वार्षिकोत्सव
TIL Desk कानपुर:मोतीझील लॉन में बीती रात हुये कानपुर पेंट्स डीलर्स एसोसियेशन के 33वें वार्षिकोत्सव में सुप्रसिद्व भजन गायक कन्हैया ने एक से बढ़कर एक भजनों की रसधार बहाकर समां बांध दिया। इस आयोजन में शहर के लगभग सौ उद्यमी और गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया। इस मौके पर सांसद रमेश अवस्थी, कैबिनेट मिनिस्टर राकेश सचान, कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक आलोक सिंह समेत शहर के प्रमुख उद्यमी और गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।
पेंट्स डीलर्स एसोसियेशन अध्यक्ष सरदार भूपिंदर सिंह ‘भूप्पी’ और महामंत्री संजय मित्तल ने बताया कि 33वें वार्षिकोत्सव में युवा उद्यमी, प्रमुख पेंट व्यापारी, पुलिस अधिकारी और अन्य गणमान्य नागरिकों को सम्मानित किया गया हैं। मीरा पेंट्स के डायरेक्टर सुनील मित्तल व संजय मित्तल ने बताया कि कानपुर पेंट्स डीलर्स एसोसियेशन नई युवा पीढ़ी को प्रोत्साहित करने के लिये बड़ी संख्या में युवा उद्यमियों को सम्मानित किया। सांसद अवस्थी ने इस आयोजन को व्यापारियों की एकता का एक बेहतरीन उहाहरण बताया।
इसी तरह कैबिनेट मंत्री राकेश सचान ने कार्यक्रम के आयोजक संजय मित्तल व सुनील मित्तल को बधाई दी। मंत्री सचान ने कहा कि ऐसे आयोजनों से आपसी एकता व सांमजस्य को बल मिलता है। स्वागत युवा उद्यमी अंशुल मित्तल ने और सुनील मित्तल ने सभी का आभार ज्ञापित किया। इस मौके पर दो मिनट का मौन रखकर पुलवामा हमले में आतंकियों की गोली का शिकार हुये कानपुर के लाल शुभम को श्रद्वांजलि दी गई।
पेंट्स डीलर्स एसोसियेशन के वार्षिकोत्सव का मुख्य आकर्षण सुप्रसिद्व भजन गायक कन्हैया मित्तल रहे। ‘जिनको राम लाये हैं, उनको लायेंगे…’ भजन फेम कन्हैया मित्तल लाजपत भवन लॉन में जैसे ही अपने भजनों को सुनाना शुरु किया, वैसे ही खचाखच भरा मोतीझील का लॉन तालियों की गड़गड़हाहट से गूंज उठा। कन्हैया मित्तल ने अपने अंदाज में ‘… भोले के तांडव से रुदेगा पाकिस्तान सुनाकर श्रोताओं में जोश भर दिया। आंतकवाद के खिलाफ उनके आक्रोश पर कानपुर वासियेां ने भरपूर समर्थन प्रदान किया। इसके बाद कन्हैया मित्तल ने खाटू श्याम के भजनों से माहौल को भक्तिमय कर दिया। उनके हर भजन पर जमकर तालियां बरसीं।