TIL Desk लखनऊ:डीसीपी उत्तरी अभिजीत आर शंकर ने बताया कि दिनांक 18-7-2024 को थाना ग़ाज़ीपुर एवं कमिश्नर ऑफ़ पुलिस लखनऊ (क्राइम टीम) द्वारा एक विदेशी व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है। प्रस्तुत आरोपी व्यक्ति का नाम है मोरिस ओकोथा है। जो कि मूलतः नैरोबी(केन्या) का रहने वाला है। प्रस्तुत व्यक्ति के पास कोई वैलिड पासपोर्ट और वीजा नहीं है और पूछने पर ये बताया गया कि उनके पासपोर्ट और वीजा 2005 में ही एक्सपायर हो चुके है।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पूछताछ में मॉरिस ने बताया केन्या से अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए भारत आया था। वर्ष 1995 में फैज़ाबाद के एक संस्थान से उसने बीकॉम किया। 1998 में रुहेलखंड विवि से एमकॉम की पढ़ाई पूरी की। इसी बीच वाराणसी के लंका थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के एक मामले में उसके विरुद्ध FIR दर्ज हुई और उसे गिरफ्तार कर जेल भेजा गया।
जेल से छूटने के बाद मॉरिस काम की तलाश में लखनऊ आ गया। यहां रहकर अगल-बगल टीवी और केबल (तार) बनाने का काम करता था। यहाँ उसने पहचान छुपाकर रखी। इसी दौरान उसकी शिकायत हुई और लखनऊ कमिश्नरेट पुलिस ने उसे इंदिरा नगर के सेक्टर 17 से गिरफ्तार कर लिया।
बाईट :: अभिजीत आर शंकर (डीसीपी उत्तरी)