नई दिल्ली/कोलकाता डेस्क / पड़ोसी मुल्क बांग्लादेश की राजधानी ढाका में शुक्रवार रात आतंकी हमले के बाद भारतीय खुफिया एजेंसी ने कोलकाता सहित पश्चिम बंगाल में फिदायीन हमले की आशंका जाहिर की है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) ने सतर्क किया है कि इस्लामिक आतंकियों का अगला निशाना कोलकाता है। एनआईए द्वारा व्यक्त की गई आशंका के बाद केन्द्र सरकार ने भारत-बांग्लादेश सीमा पर हाई अलर्ट जारी कर दिया है। सीमावर्ती इलाकों के सभी थानों और बांग्लादेश सीमा से सटे राज्य के सभी जिला प्रशासन को सतर्क कर दिया गया है। उन्हें हर संदिग्ध गतिविधि पर कड़ी नजर रखने का निर्देश दिया है।
बीएसएफ ने मालदा के मोहदीपुर के बंदरगाह क्षेत्र में गश्त तेज कर दी है। सीमावर्ती क्षेत्रों पर बसे सभी गांवों में तलाशी अभियान आयोजित किए जा रहे हैं। विभिन्न जिलों के वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों ने घुसपैठ की किसी भी तरह की घटना को रोकने के लिए सीमा सुरक्षा बल के अधिकारियों के साथ मुलाकात की। मालदा के नदी क्षेत्रों को सुरक्षित करने के लिए स्पीड बोट का भी इस्तेमाल किया गया है। सीमा पर सभी प्रवेश द्वारों पर भी सतर्कता बढ़ा दी गई है। कई इलाकों में प्रवेश और निकास बिंदुओं की जांच बढ़ा दी गई है और हर वाहन के वैध कागजात की जांच की जा रही है।
सुरक्षा एजेंसियों के ने आशंका जताई है कि बांग्लादेश बॉर्डर के रास्ते भारत में बांग्लादेशी आतंकियों के घुसने का खतरा बढ़ गया है जिसके बाद बीएसएफ ने रेड अलर्ट जारी करते हुए बांग्लादेश से जुड़ी सरहद पर चौकसी बढ़ा दी है। हालांकि फिलहाल ये पक्के तौर पर नहीं कहा जा रहा है कि ढाका में हमला आईएसआईएस के आतंकियों ने ही किया है, लेकिन जानकार ये जरूर मान रहे हैं कि बांग्लादेश के स्थानीय आतंकी संगठनों की आईएसआईएस से सांठगांठ हो सकती है और यही खतरा भारत के लिए चिंता का सबब हो सकता है।