TIL Desk लखनऊ:यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष माता प्रसाद पांडेय ने सीएम योगी के ‘गिद्धों को लाश, सूअरों को गंदगी मिली’ वाले बयान पर पलटवार किया।
उन्होंने कहा, “बाबा एक मुख्यमंत्री हैं और वह क्या बोलते हैं, इस पर मैं क्या ही टिप्पणी करूं। उन्होंने जो उदाहरण दिया है, वह संसदीय परंपरा के विपरीत है।
अगर मैं भी उदाहरण दे दूं कि कंस को भय था कि भगवान कृष्ण पैदा हो जाएंगे तो वह खत्म हो जाएंगे। ऐसी ही कुछ स्थिति यहां भी है।”