TIL Desk लखनऊ :डीसीपी पूर्वी जोन को मिली बड़ी सफलता | चिनहट थाना क्षेत्र में 17 तारीख़ को हुई घर के अंदर लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशों की गिरफ़्तारी |
सात आरोपियों ने दिया था घटना को अंजाम | जिसमें से पुलिस ने चार आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है | और तीन आरोपी अभी पुलिस की गिरफ्त से दूर है |
आरोपियों के पास से नक़द कैश 2.49 हजार रुपये बरामद किया और साथ ही साथ दो कार की पुलिस ने बरामद की है | गिरफ़्तार करने वाली टीम को डीसीपी पूर्वी शशांक सिंह ने 10, हज़ार रुपया इनाम देने की घोषणा |
बाईट: शशांक सिंह (डीसीपी पूर्वी)