State, Uttar Pradesh, हिंदी न्यूज़

लखनऊ: किसान पथ पर हुआ भीषण सड़क हादसा; 11 लोग घायल, 4 की हुई मौत

लखनऊ: किसान पथ पर हुआ भीषण सड़क हादसा; 11 लोग घायल, 4 की हुई मौत

TIL Desk लखनऊ:👉किसान पथ पर भीषण सड़क हादसा | ट्रक और दो कार, Omni Van और इनोवा क्रिस्टा की टक्कर | हादसे में कुल 11 लोग हुए थे घायल जिसमें इलाज के दौरान चार की मौत, 7 अभी भी घायल | BBD थानाक्षेत्र में किसान पथ पर हादसा

मिली जानकारी के मुताबिक, दिनांक 23.01.2025 थाना स्थानीय पर सूचना प्राप्त हुयी कि थाना क्षेत्रान्तर्गत इन्दिरा नहर के पास पर ट्रक सं. HR38W1932, इनोवा कार सं. UP14AC 0786 एवं वैन सं. UP32KN1502 में टक्कर हो गयी जिसमें कुल 11 लोग घायल हो गये जिन्हें स्थानीय पुलिस द्वारा तत्काल इलाज हेतु राममनोहर लोहिया अस्पताल भिजवाया गया। जहां चिकित्सकों द्वारा 04 लोगों मृत घोषित कर दिया शेष घायलों का इलाज जारी है ।

घायलों का नाम व पता-

1- राजन पुत्र इस्तियाक निवासी तिलहर थाना तिहलर जनपद शाहजहाँपुर

2- तसलीम हुसैन पुत्र सराफत हुसैन निवासी मोतीकार शाही ग्रामीण जनपद बरेली उम्र-30 वर्ष

3-लाले यादव पुत्र बन्दू लाल निवासी खड़क देवा रोड़ थाना चिनहट लखनऊ उम्र 18 वर्ष

4- इन्तजार पुत्र वजीर निवासी भट्टपुरा थाना कैपरिक जनपद रामपुर

5- सुशील पुत्र वीरेन्द्र सिंह निवासी थाना विष्णुगंज जनपद कन्नौज

6- शाहरुख पुत्र रियाजुल निवासी जोया जनपद अमरोहा

7- शकील अहमद पुत्र सादिद अहमद निवासी बिचौला थाना नवावगंज जनपद- बरेली

मृतको का नाम व पता

1- शहजाद निवासी मुज्जफरनगर

2 – किरन यादव पत्नी लालता प्रसाद निवासी खंडक देवा रोड थाना चिनहट लखनऊ उम्र-करीब 38 वर्ष

3 – कुन्दन पुत्र लालता प्रसाद निवासी खंडक देवा रोड थाना चिनहट लखनऊ

4 – हिमांशु पुत्र बजरंग यादव निवासी खंडक देवा रोड थाना चिनहट लखनऊ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *